आगर जिले के राघव को क्षेत्र का नाम रोशन करने के लिए खेल अधिकारियों ने सागर के लिए किया रवाना
सत्यार्थ न्यूज
ब्यूरो चीफ पत्रकार मनोज कुमार माली सोयत कला से
सुसनेर। आगर मालवा जिले में सुसनेर के दाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज एवं आल राउंडर क्रिकेट खिलाड़ी 17 वर्षीय राघव भावसार का अंडर-19 स्टेट क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। स्थानीय सीएम राईज स्कूल सुसनेर के प्राचार्य नरेंद्र लोहार, स्टॉप के शिक्षकों एवं स्कूल की छात्रों की क्रिकेट टीम के सदस्यों ने रविवार की सुबह आगर जिले के लिए शुभकामनाएं देकर रवाना किया। वही आगर जिले के खेल अधिकारी सुरेंद्र महापात्रा ने भी आगर में राघव भावसार का स्वागत कर उसे सागर में सोमवार 9 दिसम्बर से 13 दिसंबर तक होने वाली मध्यप्रदेश स्टेट अंडर 19 बॉयज क्रिकेट प्रतियोगिता में भी आगर जिले का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं देकर आगर से सागर के लिए रवाना किया। इस अवसर पर राघव भावसार की स्कूल क्रिकेट टीम के कोच एवं खेल शिक्षक पंकज शर्मा ने भी जीत मंत्र बताते हुए यह कहकर की “जीतने के लिए आपको केवल एक बार जीतने की जरूरत है, लेकिन हारने के लिए आपको हर बार हारने की जरूरत है। खेल में हार जीत तो होती है, लेकिन असली जीत तो आत्मविश्वास और संघर्ष से मिलती है। जीतने वाले लोग कभी हार नहीं मानते, वे सिर्फ सीखते हैं और आगे बढ़ते हैं। खेल में सफलता के लिए आपको तीन चीजों की जरूरत है: कठिन परिश्रम, समर्पण और आत्मविश्वास।” के प्रेरणादायक आत्मविश्वास बढ़ाने वाले वाक्य बोलकर अपनी शुभकामनाएं दी। शिक्षक शफीक काजी ने कहा कि आगर जिले के सुसनेर सीएम राईज स्कूल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज राघव भावसार का अंडर 19 स्टेट क्रिकेट टीम के लिए चयन होना विद्यालय के साथ साथ पूरे सुसनेर नगर, क्षेत्र एवं आगर जिले के लिए गर्व की बात है।
राघव ने अपने शिक्षकों और कोच को दिया इस उपलब्धि का श्रेय
राघव भावसार ने आगर जिले से स्टेट क्रिकेट टीम (MP Cricket Team) में अपना चयन होने पर खुशी जताते हुए इसका श्रेय अपने विद्यालय के कोच, शिक्षक एवं विद्यालय की टीम को देते हुए बताया कि मैं हमेशा अपनी मौसी एवं टीवी एक्ट्रेस स्नेहा भावसार को अपना आदर्श मानता हूं। जैसे उन्होंने मुम्बई जाकर कला के क्षेत्र में अपना नाम रोशन करते हुए सुसनेर एवं आगर जिले का गौरव बढ़ाया है, वैसे ही मैंने भी उनसे प्रेरणा लेकर क्रिकेट जगत में अपने स्कूल, क्षेत्र एवं टीम का नाम रोशन करने का लक्ष्य बनाया था। अब जिले के सभी क्रिकेट प्रेमियों, क्षेत्रवासियों तथा अपने परिजनों के आशीर्वाद से जैसे उज्जैन संभाग में अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है, वैसे ही प्रदेश में भी नाम रोशन करू, यही मेरी ईश्वर से प्रार्थना है।
चित्र : सुसनेर सीएम राईज स्कूल के प्राचार्य नरेंद्र लोहार एवं टीम के खिलाड़ी राघव को रवाना करते हुए।