संवाददाता: करनेश सिंह चौहान पुरवा उन्नाव
संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की घास की झोपड़ी में लगी आग सामान जलकर हुआ खाक
सूचना पर पहुंचकर क्षेत्रीय लेखपाल ने किया नुकसान का आकलन
✍️पुरवा उन्नाव: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की घास फूस से बनी झोपड़ी में आग आग लगने से घर में रखा सारा सामान जलकर हुआ खाक,
सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल ने नुकसान का किया आकलन, पुरवा तहसील के अन्तर्गत हिलौली ग्राम व ब्लाक के ग़ालिब पुर की रहने वाली
सुनीता पत्नी अखिलेश विश्वकर्मा आज सुबह लगभग 8 बजे घर से बाहर लैट्रिन के लिए गई थी, तब तक सब ठीक-ठाक था, वापस आने पर महिला ने देखा तो उसकी घास फूस से बनी झोपड़ी,छप्पर में आग ने पूरी तरह से अपनी आगोश में ले रखा था, आग की लपटे देख जब तक गांव के लोग आते तब तक घास फूस के दम पर बना घर पूरी तरह स्वाहा हो चुका था, पीड़िता गरीब होने के कारण अपना निजी मकान नही बनवा सकी थी, और उसी घास फूस से बनी झोपड़ी में अपने दुधमुंहे बच्चे के संग रहनें को विवश हैं, सबसे बड़ी बात यह है कि हर घर को सरकार निःशुल्क शौचालय बनवा रही है, अगर पीड़िता को शौचालय मिला होता तो शायद पीड़िता की झोंपड़ी में आग नहीं लग पाती, और शौच क्रिया के लिए पीड़िता को बाहर नहीं जाना पड़ता, सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल मौक़े पर पहुंचे और नुकसान का आकलन कर नुकसान दिलानें का आश्वासन दिया, और दैवीय आपदा से आवास उपलब्ध कराने की रिपोर्ट तहसील के अधिकारियों को देने की बात कही, सूत्रों से मिलीं जानकारी के अनुसार पीड़िता के पति अभी दो दिन पहले मजदूरी करनें के लिए कही किसी शहर गये थे, पीड़िता अपने दुधमुंहे बच्चे के साथ अकेली ही रहतीं हैं,अब देखना यह है कि इस गरीब महिला की मदद कहां तक सरकार के द्वारा हो सकती है,या कोई समाजसेवी मदद को आगे आकर पीड़िता के लिए मददगार साबित होगा, क्या पीड़िता इस तरह ठंड में खुले आसमान के नीचे अपने दुधमुंहे बच्चे के साथ रहनें को मजबूर होगी, या फिर प्रशासन की तरफ से जल्द आवास मुहैया कराया जाएगा, जो समय पर ही निर्भर है!
दिनांक/08/12/2024/