मिहीपुरवा के ग्राम सेमरहना में आयोजित हुआ सेवा से संतृप्तिकरण कार्यक्रम।
संवाददाता – प्रेम नारायण शुक्ला मिहींपुरवा बहराइच उत्तर प्रदेश
सेमरहना के एस पी वी पी इंटर कॉलेज में संतृप्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कल दिनांक 7 दिसंबर 2024 दिन शनिवार को शिव प्रसाद बिंदेश्वरी प्रसाद इंटर कॉलेज सेमरहना में संतृप्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में शामिल हुई बलहा विधायक श्रीमती सरोज सोनकर, बहराइच जिलाधिकारी श्री मती मोनिका रानी जी,मिहीपुरवा प्रमुख अभिषेक वर्मा उर्फ सौरभ वर्मा, एवं क्षेत्र के अन्य सम्मानित लोग उपस्थित रहे।
विधायिका श्रीमती सरोज सोनकर ने फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की।
इसके बाद दीप प्रज्वलित किया गया जिसमें बहराइच जिलाधिकारी श्रीमती मोनिका रानी बलहा विधायिका श्रीमती सरोज सोनकर मिहीपुरवा प्रमुख अभिषेक वर्मा उर्फ सौरभ वर्मा शामिल हुये ।
कार्यक्रम जनपद के विभिन्न विभागों के द्वारा संचालित किया गया।
जनकल्याण कार्यक्रम योजनाओं के स्टालों के माध्यम से लोगों को संतृप्त किया गया।
जनकल्याण कार्यक्रम का शिविर लगाकर पात्र लोगों को अनेक प्रकार का लाभ पहुंचाया गया।
जिसमें कन्या सुमंगल योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, ग्रामीण आजीविका मिशन प्रमाण पत्र ,आयुष्मान कार्ड, पोषण किट मुख्यमंत्री आवास प्रमाण पत्र ,शौचालय प्रमाण पत्र, आधार का संशोधन एवं नए आधार राशन कार्ड का वितरण, चश्मा वितरण ,निराश्रित एवं विधवा पेंशन, इत्यादि विभिन्न प्रकार का लाभ से लोगों को लाभान्वित किया गया।
विशाल संख्या में लोग शिव प्रसाद बिंदेश्वरी प्रसाद इंटर कॉलेज में पहुंचकर संभ्रांत
सम्मानित श्रेष्ठ लोगों के विचारों को श्रवण किया तथा अनेक प्रकार के लाभ को प्राप्त किया।
कार्यक्रम में मोतीपुर थाने की पुलिस बल मौजूद रहें जो काफी शांति व्यवस्था बना कर रखे और लगातार लोगो का सहयोग करते रहे ।
संवाददाता – प्रेम नारायण शुक्ला मिहींपुरवा बहराइच उत्तर प्रदेश