न्यूज़ रिपोर्टर का नाम – देवेन्द्र पंडियार
मंदसौर
एसडीओपी दिनेश प्रजापती सुवासरा थाना प्रभारी कमलेश प्रजापती के नेतृत्व में 3 घंटे में मिला युवक सकुशल
शामगढ़ थाना क्षेत्र के गांव बनी के पूर्व सरपंच चंदरसिंह के पुत्र को शाम 7 बजे खेत पर काम करते वक्त बंदूक की नोक पर अपहरण का मामला सामने आया, सूचना पर तुरंत मौके पर सुवासरा थाना प्रभारी कमलेश प्रजापत शामगढ़ सब इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह राठौड़ चंदवासा चौकी प्रभारी विकास गहलोत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे लगातार 3 घंटे की सर्चिंग के साथ हर एंगल से पुलिस ने युवक को किडनैपिंग के मामले में ढूंढने का प्रयास किया।*
सीतामऊ एसडीओपी दिनेश प्रजापत ने आज ही चार्ज लिया और जैसे ही आज जो घटना देखने को मिली तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे।
रात्रि करीबन 9:30 बजे तक गांव बनी सहित आसपास क्षेत्र में जिस प्रकार युवक के किडनैपिंग का मामला सुनकर सेकडो की संख्या में लोग पहुंचे तो वहीं क्षेत्र में दहशत का भी माहौल बन गया।
आक्रोशीत लोगों ने बनी के पास 8 लाइन सड़क जाम कर दिया।
तभी सब इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह राठौड़ एवं विकास गहलोत ने लोगों को समझाया और जाम खुलवाया।
पुलिस ने 24 घंटे के भीतर युवक को सुरक्षित लाने की गारंटी ली तब लोगो जाम खोला।
रात्रि करीबन 10:30 बजे युवक की तलाश लगातार पुलिस करती हुई बापच्या की तरफ एक कुवे पर पहुंची जहां पर माली समाज के कुएं के आसपास युवक के हाथ पैर रस्सी से बंधे हुए थे और घायल अवस्था में युवक मिला।
हालांकि पुलिस एवं परिजन युवक को लेकर शामगढ़ सिविल अस्पताल पहुंचे जहां युवक का इलाज जारी है
पुलिस मामले की जांच में जुटी है क्या रहा अपहरण का मामला पूरी जांच में जुटी है पुलिस
नवागत एसडीओपी दिनेश प्रजापती एवं सक्रिय सुवासरा थाना प्रभारी कमलेश प्रजापती एवं शामगढ़ थाना सब इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह राठौड़ और चंदवासा से चौकी प्रभारी विकास गहलोत नेतृत्व मे पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही जिन्होंने मात्र 3:30 घंटे के अंतराल में ही युवक को ढूंढ निकाला।