पत्रकार-रोहिताश कुमार जाटव
खैरथल
दलित उत्थान संघर्ष सेवा समिति के यादराम सारवान खैरथल जिला अध्यक्ष घोषित
गौरतलब है कि दलित उत्थान संघर्ष सेवा समिति की मीटिंग अनाज मंडी प्रांगण पार्क खैरथल में आयोजित कि गई मिटिग में दलितों के उत्थान में समिति के प्रदेश चेयरमैन श्यामलाल जाजोरिया के नेतृत्व में आर्थिक सामाजिक व शैक्षणिक विकास में गति प्रदान पर चर्चा की गई ओर मिटिग में यादराम सारवान को जिला खैरथल तिजारा का जिला अध्यक्ष नियुक्त कर नियुक्त पत्र दिया गया मिटिग में समिति के पदाधिकारी व सदस्य गण व दलित समाज सेवा साथी नेता संतराम मामचंद सांगलिया रोहताश भघेरी रमेशचन्द्र बाबूलाल काली खोल शिबली राम झीतरेडी दिपांशु धोलिया बघेरी आदि लोग उपस्थित रहे