महाविद्यालय केशव सूर्यमुखी कॉलेज ऑफ एजुकेशन शक्तिफार्म, उत्तराखण्ड का 9 और 10 को फाइनल टीचिंग ।
शक्तिफार्म।
महाविद्यालय केशव सूर्यमुखी कॉलेज ऑफ एजुकेशन शक्तिफार्म, उत्तराखण्ड में है। जो कुमाऊँ विश्वविद्यालय से सम्बद्ध है। जिसमें वर्तमान समय में बी०एड० पाठ्यक्रम संचालित है। महाविद्यालय को शैक्षिक सत्र-2023-25 तृतीय सेमेस्टर के लिए विश्वविद्यालय द्वारा (Internship Examination) फाईनल टीचिंग कराने का आदेश प्राप्त हुआ है। जिसके उपरान्त महाविद्यालय द्वारा 09/12/2024 (सोमवार) और 10/12/2024 (मंगलवार) को फाईनल टीचिंग का आयोजन काशी कृष्ण नित्यानन्द इण्टर कॉलेज, रतनफार्म नं0 2. अरविन्द नगर, सितारगंज, जिला-ऊधम सिंह नगर, उत्तराखण्ड में किया गया है।
समस्त छात्राध्यापक एवं छात्राध्यापिकाओं को समय से पूर्व प्रातः 8:30 बजे तक आने का अनुरोध किया गया है।