सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
कस्बे के सेसोमूँ स्कूल में शनिवार को दो दिवसीय एनुअल स्पोर्ट्स मीट का सफल और शानदार समापन हुआ। दूसरे दिन भी उत्साह और प्रतिस्पर्धा का अद्भुत नजारा देखने को मिला। इस स्पोर्ट्स मीट में चारों सदनों—एमराल्ड, रूबी, सैफायर और टोपाज के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेलों में पूरे जोश और समर्पण के साथ भाग लिया। प्रतियोगिता में रिले रेस, हर्डल्स रेस, ट्रिपल जंप, लॉन्ग जंप, हाई जंप, जेवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो, शॉटपुट थ्रो जैसे खेल शामिल थे। इन खेलों में छात्रों ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। एमराल्ड और सैफायर सदनों के बीच हुई कड़ी प्रतिस्पर्धा ने स्पोर्ट्स मीट को और भी रोमांचक बना दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल के पूर्व छात्र ‘बेस्ट स्टुडेंट ऑफ द इयर 2010-11’ एवं सफल उद्योगपति श्री राम शर्मा ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उन्होंने अपने प्रेरणादायक संबोधन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल जीवन को अनुशासित और सार्थक बनाने का माध्यम है। उन्होंने छात्रों को खेलों को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने और भावी जीवन में सफलता के लिए इनसे प्रेरणा लेने का संदेश दिया। स्कूल के चेयरमैन श्री जगदीश प्रसाद मूंधड़ा, वाइस चेयरपर्सन श्रीमती पद्मा मूंधड़ा, प्राचार्य श्री सुब्रत कुंडू, एकेडमिक कॉर्डिनेटर फरियाद अली, और सीईओ घनश्याम गौड़ ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। अभिभावकों की उपस्थिति ने भी कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया। इस अवसर पर अभिभावकों के लिए भी ‘लेमन एंड स्पून रेस’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें श्रीमती मीनाक्षी कंवर प्रथम, श्रीमती प्रेम बेनिवाल द्वितीय और श्रीमती गोमती बेनिवाल तृतीय स्थान पर रहीं। पूरे आयोजन को सफल बनाने में स्कूल के शारीरिक शिक्षक रामनिवास बेनिवाल और योग शिक्षक बीरेश राजपूत ने कड़ी मेहनत और समर्पण से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हाउस मास्टर्स और शिक्षकों के सामूहिक प्रयासों ने इस आयोजन को सफल बनाने में अहम योगदान दिया। स्पोर्ट्स मीट के समापन पर सैफायर हाउस ने 414 अंकों के साथ ओवरऑल चैंपियन का खिताब जीता। एमराल्ड हाउस ने 408 अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि टोपाज हाउस 367 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा। विजयी प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। अंत में प्राचार्य श्री कुंडू ने आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी आगंतुकों, शिक्षकों, छात्रों और समस्त स्टाफ का धन्यवाद ज्ञापित किया। यह स्पोर्ट्स मीट छात्रों की शारीरिक और मानसिक क्षमता को विकसित करने का एक प्रेरणादायक मंच साबित हुई।