सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
जोधपुर एआरओ में आयोजित आर्मी भर्ती में कमांडो डिफेंस एकेडमी, कीतासर, श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर ने एक बार फिर अपनी उत्कृष्टता साबित की है। इस भर्ती प्रक्रिया में एकेडमी के 100 प्रतिशत छात्रों ने सफलता प्राप्त की है। सांचौर के चंद्रेश कुमार और जैसलमेर के सवाई सिंह का चयन इस प्रतिष्ठित भर्ती में हुआ है। दोनों युवाओं ने कमांडो डिफेंस एकेडमी में तैयारी की थी और अपने दृढ़ संकल्प तथा मेहनत के दम पर यह मुकाम हासिल किया। कमांडो डिफेंस एकेडमी के निदेशक रामकिशन फौजी ने दोनों छात्रों को इस सफलता पर शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि एकेडमी का मुख्य उद्देश्य युवाओं को सेना में भर्ती के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार करना है। इस उपलब्धि ने न केवल एकेडमी की प्रतिष्ठा को और मजबूत किया है, बल्कि सैकड़ों युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनी है। रामकिशन फौजी ने सभी युवाओं को मेहनत और अनुशासन के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने की सलाह दी। यह सफलता न केवल चयनित युवाओं और उनकी फैमिली के लिए गर्व का विषय है, बल्कि राजस्थान के सांचौर और जैसलमेर जिलों के लिए भी सम्मान का क्षण है। सेना में भर्ती होकर युवा देशसेवा के अपने सपने को साकार करेंगे।