छठ पूजा से लापता ग्रामीण था ग्रामीण, करीब 1 महीने बाद घने जंगल में पेड़ से लटकता मिला शव
रिपोर्टर_ प्रेमनारायण शुक्ला मिहींपुरवा बहराइच उत्तर प्रदेश
लापता कुंदन का घने जंगल में शव मिलने से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
जनपद बहराइच के थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कारीकोट के नारायण टाड़ा गांव से छठ पूजा पर्व के दिन एक ग्रामीण अचानक लापता हो गया जिसकी तलाश में पूरे गांव के लोग करीब 29 दिन से जुटे हुए थे गांव निवासी पूर्व प्रधान के पुत्र कट्टर सिंह ने बताया कि गांव निवासी 55 वर्षीय कुंदन पुत्र मोती करीब एक महीने से गांव से लापता था जिसकी तलाश में परिजनों के साथ गांव के लोग भी जुटे हुए हैं। जिसको लेकर परिवारीजनों ने ग्रामीण के लापता होने की सूचना थाने में भी दी थी
दिनांक 6 दिसंबर दिन शुक्रवार को जंगल के अंदर कुछ महिलाओं को दुर्गंध का अहसास हुआ जिस पर पास जाकर देखा तो एक सड़ी गली हालात में पेड़ से लटकता शव देखा जिसपर सूचना आस पास गांव मौजूद ग्रामीणों को दी जिस पर ग्रामीणों ने सूचना थाना प्रभारी सुजौली हरीश सिंह और वन विभाग को दी
सूचना पाकर मौके पर थाना प्रभारी सुजौली हरीश सिंह और वन विभाग से रेंजर आशीष गौड़ मौके पर पहुंचे और मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी सुजौली हरीश सिंह ने बताया कि सुजौली थाना क्षेत्र के सेंट्रल स्टेट फार्म के निकट पूर्व समाज कल्याण मंत्री बंशीधर बौद्ध के घर के सामने जंगल के काफी अंदर शव मिला है मौके पर पुलिस टीम भेजी गई है और फोरेंसिक टीम को भी मौके पर जांच के लिए बुलाया गया है
फोरेंसिक टीम के द्वारा जांच के बाद सुजौली पुलिस के द्वारा जंगल से शव बाहर लाया गया जहां पर परिजनों की मौजूदगी में मृतक कुंदन के शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है