सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
रविवार को 132 केवी मोमासर में जरूरी रखरखाव कार्य के चलते बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। एईएन राजूलाल मीणा ने जानकारी दी कि सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक मोमासर से जुड़े 33 केवी फीडरों, जिनमें सत्तासर, लिखमादेसर, धीरदेसर, भादासर, थामरा, और गुनाना जौहड़ शामिल हैं,इन क्षेत्रों की सप्लाई बंद रहेगी। इन गांवो के ग्रमाीणों व किसानों तक ये खबर जरूर पहुंचाए जिससे ग्रामीण कटौती से होने वाली असुविधा से बच सकें