सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
बिग्गा गांव में शुक्रवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और उनके विचारों को जनमानस तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर युवाओं ने अंबेडकर भवन से बस स्टैंड होते हुए मुख्य बाजार तक कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च से पहले अंबेडकर भवन में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां बाबा साहब को पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर थानाराम मेघवाल ने युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा, “युवाओं की प्रगति ही बाबा साहब के सपनों को साकार करेगी।” कार्यक्रम में रामचंद्र मेघवाल,मदन चिनिया,लालचंद,कैलाश बारूपाल लालाराम,पूनमचंद,छगन चौहान,ताराचंद पङिहार,जीतू चौहान शिवा चौहान,टीकूराम,रमेश,मुकेश बारूपाल,खेताराम चिनिया अर्जुन चौहान,जीवन बारूपाल,मनोज आजाद,राधेश्याम तुनगरिया,ओमप्रकाश,राजूराम चिनिया,घनश्याम बारूपाल संदीप और जीतू समेत कई लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में बाबा साहब के विचारों को जीवन में अपनाने और समाज में जागरूकता फैलाने का आह्वान किया गया।