सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
युवाओं में नशे व अपराध के प्रति बढ़ता आकर्षण समाज व पुलिस के लिए चुनौती बन गया है। क्षेत्र के गांव सेरूणा में एएसआई राजकुमार ने शुक्रवार को एक युवक को सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो लगाने व रील बनाकर डालने के आरोप में गिरफ्तार कर हवालात में पहुंचा दिया। पुलिस ने टेऊ सूडसर निवासी 18 वर्षीय युवक सांवरमल सुथार को पकड़ कर थाने पहुंचाया व हवालात में बंद किया।