सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़ के धीरदेसर चोटियान गांव में पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर तीन महीने से चल रहे धरने के बीच शुक्रवार को पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। गश्त के दौरान हैड कांस्टेबल बलवीरसिंह और उनकी टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि गांव के पास मोमासर रास्ते पर एक युवक अवैध शराब बेचने की कोशिश कर रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी भागने लगा, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान लिखमादेसर निवासी 27 वर्षीय आईदान नायक के रूप में हुई है। उसके पास से सफेद कट्टे में 30 पैकेट देशी शराब बरामद की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल लक्ष्मणसिंह को सौंप दी गई है।