सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
1.मार्कशीट लाने के लिए घर से निकला, ट्रेन से कटा मिला युवक
ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। घटना लूणकरणसर थाना क्षेत्र के बामनवाली के पास छह दिसंबर को हुई। इस संबंध में भोजासर जिला बालोतरा निवासी लिखमाराम पुत्र मोटाराम मेघवाल ने लूनकरणसर पुलिस थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि उसका भतिजा श्रवण कुमार (18) पुत्र जीवाराम चार दिसंबर को घर से मार्कशीट लाने का कहकर गया था, मगर वापिस नहीं लौटा। छह दिसंबर को ट्रेन से कटा हुआ मिला। पुलिस ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
2.नाबालिग ने किया आत्महत्या का प्रयास, गले और पेट पर लगाये चाकू से घाव
17 वर्षीय नाबालिग द्वारा आत्महत्या करने के प्रयास में चाकू से गले व पेट पर घाव कर लेने का मामला सामने आया है। जिले के खाजुवाला थाना इलाके में एक 17 वर्षीय नाबालिग ने धारदार चाकू से अपने गले व पेट पर कट लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। चाकू के घाव से लहुलुहान होने नाबालिग को देखकर परिवारजनों द्वारा नाबालिग को अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया है। जहां नाबालिग का इलाज जारी है। आत्महत्या के प्रयास का कारण फिलहाल पता नहीं चला है।
3.जान से मारने की नियत से किया हमला, छीनी नगदी
नोखा थाना क्षेत्र हिम्मटसर गांव में हिम्मटसर से टोल नाके के बीच सड़क पर एक युवक को रोककर जान से मारने की नियत से मारपीट व युवक की जेब से निकालने के मामले में चार आरोपियों के खिलाफ नामजद व दो-तीन अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। नोखा थाना क्षेत्र के कंवलीसर निवासी तेजुसिंह पुत्र दानसिंह राजपुत ने नोखा थाना में लिखित परिवाद देते हुए बताया की आरोपी लिछमणसिंह, नारायणसिंह, जयपालसिंह, कानसिंह व दो-तीन अन्य द्वारा हिम्मटसर से टोल नाके के बीच सड़क पर जबरदस्ती रोककर उसे जान से मारने की नियत से उसके साथ मारपीट की। आरोपियों द्वारा उसके रूपये भी निकाल लिये गये। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रकरण में जांच नोखा थाना के सहायक उप निरीक्षक शम्भुसिंह को सौंपी गई है।
4.एक ही रात में तीन दुकानों के टूट ताले, हजारों का सामान चोरी
सर्दी की शुरूआत के साथ ही चोरी और नकबजनी की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। सर्दी के मौसम में रात्रि के समय चहल-पहल कम होने का फायदा उठाते हुए घरों और दुकानों को निशाना बनाने वाले अपराधी सक्रिय हो गये हैं। बीती रात कोटगेट थाना क्षेत्र में तीन दुकानों के ताले टूटे। पहली वारदात कैंचियों की गली में हुई जहां एक गोदाम के ताले तोड़कर लगभग 15-20 हजार रूपये कीमत के कॉस्मेटिक आईटम चुरा लिये गये। वहीं दूसरी घटना फड़ बाजार इलाके में हुई जहां एक दुकान के ताले तोड़ गये हैं इसके साथ ही एक ई-मित्र का ताला भी तोड़ा गया है। इन दोनों ही वारदातों में चोरी हुइ सामान की जानकारी नहीं मिल पाई है।
5.18 साल के युवक ने पी लिया जहर, हुई मौत।
बीकानेर कालू कस्बे में 18 वर्षीय एक युवक ने 1 दिसंबर को जहर पी लिया जिससे शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। कालू निवासी 21 वर्षीय महेंद्र पुत्र जयनारायण नायक ने पुलिस को बताया कि उसके छोटे भाई कैलाश ने कालू रोही में स्थित ढाणी में 1 दिसंबर को जहर पी लिया था। जिसकी दौराने ईलाज शुक्रवार को मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच एएसआई भंवरलाल को सौंप दी है।
6.वृद्ध महिला को पेंशन बंद करने के नाम से डराया और जारी करवा लिया एटीएम, धोखे से निकाले लाखों रूपए
वृद्ध महिला के नाम से एटीएम जारी करवाकर लाखों रूपए खाते से निकालने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में कोटगेट पुलिस थाने में चौपड़ा कटला निवासी राजेन्द्र सिंह पुत्र चैन ङ्क्षसह ने नेछवा सीकर के रहने वाले मोंटू सिंह पुत्र भंवर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 2 सितम्बर 2021 से 25 जनवरी 2023 के बीच की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपित ने उसकी दादी से कहा कि जीवित प्रमाण पत्र पेश करना होगा अन्यथा पेंशन बंद हो जाएगी। जिसके बाद आरोपित ने प्रार्थी की दादी को धोखे में रखकर एटीएम जारी करवा लिया। प्रार्थी ने बताया कि आरोपित ने 2 सितम्बर 2021 से 25 जनवरी 2023 के बीच पीरे- धीरे करके 4 लाख 23 हजार रूपए निकाल लिए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
7.टेलीग्राम के ग्रुप में जोड़ा और देता रहा टारगेट, फिर कर लिया ऑनलाइन फ्रॉड
टेलीग्राम के माध्यम से ऑनलाइन फ्रॉड हो जाने की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में सेक्टर पाच सी के रहने वाले राघव सोनी ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 5 सैक्टर जेएनवीसी में 29 नवम्बर से 31 नवम्बर के बीच की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने उसे टेलीग्राम के एक गुरप में जोड़ा। जिसमें एक लिंक आया और बताया गया कि लाइक करने के 40 रूपए मिलेंगे। प्रार्थी ने बताया कि जिसके बाद आगे से आगे टारगेट मिलते रहें। प्रार्थी ने बताया कि जिसके बाद उसे पैसे नहीं मिले और ऑनलाइन फ्रॉड कर लिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।