सफदर इसरार खान
(क्राइम रिपोर्टर)सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश
“भूमि विवाद मारपीट के छह आरोपी हुए गिरफ्तार”।
सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर:
मोतिगरपुर (सुलतानपुर)। थाना क्षेेत्र के शुकुल दुलैचा गांव निवासी चौकीदार छोटेलाल के पुत्र समेत पांच लोगों को मारपीट कर घायल करने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तारी की है। स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार दोपहर आरोपी दिनेशचंद्र, इंद्रेश व सितेंद्र कुमार उर्फ सत्येंद्र, शिवचरन, बबीता, अनीता निवासीगण शुकुल दुलैचा थाना मोतिगरपुर को दियरा चौराहे के पास से गिरफ्तार किया। एडीओ पंचायत आनंद प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी दिनेशचंद्र मोतिगरपुर ब्लॉक के धरसौली ग्राम पंचायत में बतौर सफाई कर्मी नियुक्त है। प्रभारी निरीक्षक प्रवीण यादव ने बताया कि पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। वहां से सभी को जेल भेज दिया गया।