गंगेश कुमार पाण्डेय
(ब्यूरोचीफ)सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश
पूर्व “बाहुबली” सपा विधायक “संतोष पाण्डेय”पर दर्ज मुकदमे में आज होगी सुनवाई।
सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर
पूर्व “बाहुबली “सपा विधायक पर दर्ज मुकदमे में आज होगी सुनवाई
(संवाद)सत्यार्थ न्यूज एजेंसी, सुलतानपुर
सुलतानपुर। लंभुआ के पूर्व सपा विधायक संतोष पांडेय के खिलाफ दर्ज मुकदमे में शुक्रवार को विवेचक दरोगा राजीव मिश्र गवाही देने के लिए कोर्ट में नहीं आए। एमपी-एमएलए की विशेष कोर्ट के मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा ने मामले में अगली सुनवाई के लिए शनिवार की तिथि तय की है।
पूर्व विधायक के खिलाफ वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान बिना अनुमति सभा करने के आरोप में लंभुआ कोतवाली और कोतवाली देहात थाने में आचार संहिता का उल्लंघन करने का केस दर्ज किया गया था। (संवाद)