जिले में व्यवस्थित रूप से खाद वितरण के लिए भारतीय किसान संघ ने कलेक्टर अवधेश शर्मा को धन्यवाद ज्ञापित किया।
जिला टीकमगढ़ से चंद्रप्रताप सिंह क़ी रिपोर्ट
*कृषकों की सुविधा के लिये शुक्रवार 6 दिसम्बर को जिले के 36 खाद वितरण केन्द्रों पर खाद वितरण किया गया जिनकी व्यवस्थाओं को लेकर भारतीय किसान संघ ने कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा को धन्यवाद ज्ञापित किया जिले में रबी फसल के लिये खाद वितरण हेतु पर्याप्त मात्रा में खाद आ गया है। कृषकों की सुविधानुसार जिले में 36 खाद वितरण केन्द्रों से नगद रूप में खाद खरीद केंद्र। साथ ही ऋणी कृषकों के लिये 20 वितरण केन्द्र बनाये गये थे जिनसे ऋणी कृषकों ने खाद प्राप्त किया है। जिले के 36 खाद वितरण केन्द्रों पर खाद वितरण किया जायेगा। जिला कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा ने जिले के सभी कृषकों से अपील की थी कि कृषक भाई अपने नजदीकी खाद वितरण केन्द्र पर पहुंचकर खाद प्राप्त करें। उन्होंने कृषकों से अपील की थी कि किसान भाई शांति पूर्वक लाईन लगाकर खाद प्राप्त करें, जिले के 36 खाद वितरण केन्द्रों से खाद वितरण तदनुसार रहा ग्राम बड़ागांव खुर्द, अनंतपुरा, तखा, नारगुड़ा, मामौन, मोहनपुरा, गोपालपुरा एवं अमरपुर के लिये बड़गांव खुर्द क्रमांक-1 में, ग्राम शिवपुरी, जमड़ार, पहाड़ी तिलवारन, सागोनी, नचनवारा, गनेशगंज, जुड़ावन, चरपुवां, मिनोरा, पाण्ड़ेर के लिये नीमखेरा गोदाम क्रमांक-2 में, ग्राम अस्तोन, धनवाहा, घाटखिरिया, तिंदारी, कुमरूखिरिया, करमारई, हरपुरा मड़िया एवं बम्होरी मड़िया के लिये नीमखेरा गोदाम क्रमांक-3, ग्राम हीरानगर, कांटी, पहाड़ीखुर्द एवं आलमपुरा के लिये बड़ौराघाट क्रमांक-4 में, नयाखेरा, बौरी, हनुमानसागर, महाराजपुरा, धर्मपुरा, मऊघाट, बड़ौराघाट, माडूमर, पठा, कुंअरपुरा एवं सुनवाहा के लिये बड़ौराघाट क्रमांक-1 में, मजना, बम्होरी नकीवन, रौरई, जसबंतनगर, रायपुर, सिनौनी एवं भड़रा के लिये मजना गोदाम क्रमांक-2, ग्राम लार, नैनवारी, सुंदरपुर, बकपुरा, नगारा, जमुनिया एवं सांतखेरा के लिये लार गोदाम क्रमांक-3 में, ग्राम लाखौरा, बहादुरपुर, देवपुर, बड़माड़ई, मातौली, बुढ़कीखेरा, रिगौरा के लिये बहादुर गोदाम क्रमांक-4, ग्राम मोहनगढ़, कुम्हेड़ी, इकवालपुरा, बरेंठी, बसनैरा, रानीपुरा, ग्याजीतपुरा, कुंवरपुरा एवं शंकरगढ़ के लिये समिति मोहनगढ़ क्रमांक-1, ग्राम गोर, पड़वार, नंदनपुर, कौड़िया, जगतनगर, खैरा, चंदौखा, बटवाहा, हसगोरा, पुछी, पनियारी, मझगुवां के लिये संस्थ गोदाम अचर्रा गोदाम क्रमांक-2 में खाद वितरण किया गया।
इसी प्रकार ग्राम दरगांयकलां, दरगांयखुर्द, बनगांय, पंचमपुरा, मस्तापुर, मौरखड़ी, टौरिया, टीला, लखेपुर, मौगना, मालपीथा, बिहारीपुरा के लिये गोर गोदाम गोदाम क्रमांक-3, ग्राम बिलगांय, धर्मपुरा, रामनगर, शिवराजपुर, बर्मामांझ, बर्माताल के लिये संस्था गोदाम बिलगांय क्रमांक-4, ग्राम दरगुंवा पतरखेड़ा, श्यामपुरा, रसोई, चौपरा, पराखास, डूडाटौरा के लिये दरगुवां गोदाम क्रमांक-1, ग्राम बुडेरा, नन्हीटेहरी, लक्ष्मनपुरा, रामनगर, पुरैनिया, सुड़ाधर्मपुरा, बड़मारई खास के लिये बुड़ेरा गोदाम क्रमांक-2, ग्राम अजनौर, कैनवार, डूडा, अंतौरा, सापौन, हीरानगर, रतनगंज, कबराटा के लिये समिति समर्रा गोदाम क्रमांक-3, ग्राम बड़ागांवधसान, हैदरपुर, भैंसवारी, मौखरा, हूमरी के लिये बड़ागांव धसान गोदाम क्रमांक-4, ग्राम एैरोरा, लमेरा, खोडेरा, भिड़ावारी के लिये प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित एैरोरा क्रमांक-1 में, ग्राम डिकौली, नयागांव, भैरा, सुजारा के लिये समिति डिकोली क्रमांक-2, ग्राम लड़वारी, अहार, कछियाखेड़ा, डूडाखेरा, नारायणपुर, लुहरौ, डम्वार, गनेशपुरा, दुर्गानगर के लिये प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित लड़वारी से क्रमांक-3 में, ग्राम मोनेकाखेरा, हटा, इमलाना, देवरदा, बुदोरा, डारगुंवा के लिये प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित डारगुंवा क्रमांक-1 से, तहसील बल्देवगढ़ समिति बैसा का कार्यक्षेत्र के लिये प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित वैसा के गोदाम क्रमांक-1 से कृषक नगद रूप में खाद खरीदा।
इसी प्रकार खरगापुर, पठराई, खरो, मनपासर, बड़ेरा के लिये प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित खरगापुर मण्डी से क्रमांक-2 से, ग्राम टीला, हृदयनगर, खुडोनजदीकदेरी, खैरा, धुर्मपुरा, रमपुरा के लिये प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित टीला के खेरा गोदाम क्रमांक-3 से, ग्राम सरकनपुर, मझगुवां, पिपरामड़ोरी, श्यामपुरा, सिजौरा के लिये सरकनपुर सोसायटी से क्रमांक-4, तहसील जतारा, बम्होरी, अबदा, तनगा, देवराहा, गचीना, मचौरा, जतारा के लिये जतारा पथरीगढ़ क्रमांक-1 से, ग्राम बम्होरी कलां, कलरा, कंजयाना, निवौरा, कनेरा, खुरामपुरमड़ोरई, भगवंतपुरा, पुरूषोतमपुरा, प्रेमपुरा, टीला, पहाड़ी के लिये संस्था गोदाम बम्होरीकलां क्रमांक-2, मुहारा, खास बंदरगुड़ा, बजीतपुरा साह के लिये संस्था के गोदाम मुहारा क्रमांक-3 से, ग्राम चंदेराखास, पठारी, फतेहखिरक, उदयपुरा, सगरवारा, कछियागुड़ा, पहाड़ीबुजुर्ग,वीरपुरा के लिये संस्था गोदा चंदेरा क्रमांक-4 से, ग्राम खरौ, भदरई, महेबा चक्र-1,2,3 के लिये प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित महेबा चक्र के गोदाम क्रमांक-1 से, ग्राम स्यावनीखास, दरियापुर, गोरपारिया एवं पचौरा के लिये संस्था गोदाम स्यावनी क्रमांक-2 से, ग्राम छिपरी, मजगुवां, ईशोन, लिधौरा के लिये प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित लिधौरा संस्था के गोदाम क्रमांक-3 से, ग्राम धामना, कुराई, देवखा, बर्माडांग, लुहुरगुंवा, माऊबछौड़ा, बैदऊ, कुंवरपुरा, बैदपुर, खरौई, बिजरावन, नादिया, पुनौल के लिये प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित दिगौड़ा संस्था के गोदाम क्रमांक-4 से कृषक नगद रूप में खाद खरीदा।
इसी प्रकार ग्राम छिदारी, घनेरा एवं पचेर के लिये संस्था गोदाम छिदारी क्रमांक-1, ग्राम गुना, देवपुर एवं गोरा के लिये संस्था गोदाम गुना क्रमांक-2, ग्राम सुजानपुरा, भिलौनी एवं देवीनगर के लिये संस्था गोदाम सुजानपुरा क्रमांक-3 तथा ग्राम पटौरी, कन्नपुर एवं खरीला के लिये संस्था गोदाम पटौरी क्रमांक-4 से कृषक नगद रूप में खाद खरीदा।
इसके साथ ही ऋणी कृषकों के लिये 20 वितरण केन्द्र बनाये गये थे। तदनुसार सोसायटी बहादुरपुर, मजना, बड़ागांव धसान, समर्रा, दरगुवां, लड़वारी, मलगुवां, पटौरी, एरौरा, बुड़ेरा, लार, छिदारी, वैरवार, मुहारा, दिगौड़ा, सतगुंवा, मोहनगढ़, बंधा, अचर्रा तथा दरगांय खुर्द से ऋणी कृषकों खाद प्राप्त किया।
भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष शिव मोहन गिरि व पदाधिकारियों ने केंद्रों पर जाकर व किसानों से मिलकर हाल जाना जिस पर किसानों ने कहा कि भारतीय किसान संघ ने बहुत बढ़िया व्यवस्था करायी इस पर भारतीय किसान संघ ने माननीय कलेक्टर महोदय अवधेश शर्मा के प्रयासों की सराहना की। भारतीय किसान संघ ने कहा ने कहा कि टीकमगढ़ कलेक्टर अवधेश शर्मा जी किसानों के प्रति बहुत गंभीर हैं और आपके प्रयासों से टीकमगढ़ के किसानों समस्याओ से मुक्त होगा।
जिला टीकमगढ़ से चंद्रप्रताप सिंह क़ी रिपोर्ट