लायंस क्लब विदिशा द्वारा आयोजित महिला सुरक्षा संबंधी जागरूकता कार्यक्रम में
महिला थाना प्रभारी मैडम उर्मिला यादव ने दी महत्वपूर्ण जानकारी
हम होंगे कामयाब शासन के अभियान को सशक्त एवं गति देने के लिए लायंस क्लब विदिशा द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन लायंस क्लब भवन विदिशा में सफल शिक्षा लायंस पाठशाला संचालक भाई मनोज कौशल के सहयोग से सफ़ल शिक्षा सेवा समिति , महिला बालविकास विभाग विदिशा के परियोजना अधिकारी भरत सिंह राजपूत जी, सखी वन स्टॉप सेंटर विदिशा प्रमुख रेखा राठौर जी, महिला थाना प्रभारी विदिशा, उर्मिला यादव जी, चाइल्ड प्रोटेक्शन विंग से अनुज जैन जी, ई-गवर्नेंस कलेक्टर कार्यालय से चन्द्रजीत सिंह जी, जेंडर आधारित हिंसा उन्मूलन हेतु जागरूकता अभियान महिला थाना विदिशा और जन संवाद एवं जन चेतना शिविर महिला थाना विदिशा के साथ मिलकर आयोजित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्रोच्चार के साथ भारत माता की तस्वीर पर पुष्प अर्पण और दीप प्रज्ज्वलन लायंस क्लब अध्यक्ष लायन अरुण कुमार सोनी एवं उपस्थित अतिथियों के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में सफ़ल शिक्षा के सौ से अधिक बच्चे और उनके माता पिता की उपस्थिति में क्लब अध्यक्ष लायन अरुण कुमार सोनी ने अपने संबोधन में हम होंगे कामयाब पर प्रकाश डालते हुए विभिन्न विभागों द्वारा दी गई जानकारी को हाइलाइट किया एवं बच्चों एवं उनके पेरेंट्स को आने वाली परीक्षा की तैयारी करने के बारे में प्रेरित किया।महिला बालविकास विभाग के परियोजना अधिकारी श्री भरत सिंह राजपूत जी द्वारा विभाग की योजनाओं के विषय मे महिलाओं और बच्चों को विस्तार से जानकारी प्रदान की।
सखी सेंटर की थाना प्रभारी रेखा राठौर जी द्वारा महिलाओं और बच्चियों के प्रति हो रहे अपराध और उनके समाधान के विषय मे जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी अपराध की शिकायत प्रथम स्तर पर ही विभाग को करना चाहिए। जिससे अपराधी को प्रथम चरण में ही सजा दी जा सके। ई-गवर्नेंस कलेक्टर कार्यालय से श्री चंद्रजीत सिंह जी द्वारा मोबाइल आधारित सायबर क्राइम और बच्चो में मोबाइल से होने बाले दुष्प्रभावों के विषय मे विस्तार से जानकारी प्रस्तुत की। चाइल्ड प्रोटेक्शन विंग से अनुज जैन जी द्वारा बच्चो के अधिकार और उनके लिए विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यो का विवरण प्रस्तुत किया। सफ़ल शिक्षा अध्यक्ष द्वारा समिति के पिछले सात वर्षों में किये गए प्रयास और आगे की योजनाओं के बारे में जानकारी देने के साथ ही,लायंस क्लब द्वारा शैक्षणिक गतिविधियों के लिए लायंस भवन दिए जाने के लिए और सभी सदस्यों द्वारा दिये गए सहयोग के लिए धन्यवाद और आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर लायंस क्लब अध्यक्ष लायन अरुण कुमार सोनी, पूर्व गवर्नर एमजेएफ लायन अतुल रतनशी शाह जी, एक्टिविटी चेयरपर्सन एमजेएफ लायन राजकुमार सर्राफ प्रिंस, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर इंजी. लायन अजय साहू , डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर लायन डॉ रवि साहू ,लायन शालिनी भार्गव ,लायन घनश्याम स्वर्णकार ,लायन के.सी.प्रजापति, इंजी. लायन अमित सनस, लायन प्रताप सिंह सिंगर क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय महासचिव, करणी सेना से ही बबीता चौहान ,दीनदयाल फाउंडेशन से रेणु उपाध्याय,महिला शिक्षक संघ से इति श्री भावसार,भारतीय सिंधु सभा सिंधी समाज से जया लीलानी के साथ ही कॉन्स्टेबल गुड्डी राजपूत,आरक्षक रानी कनोजिया,हेड कॉन्स्टेबल शमा ,महिला केस इंचार्ज राजकुमारी अहिरवार ,एडवोकेट सृष्टि जाधव जी सहित राजकुमारी शर्मा जी और स्वदेश डवोरिया जी विशेष सहयोग हेतु उपस्थित थी। सभी उपस्थित सदस्यों ने शिक्षा के महत्व,समिति के कार्यो,मातापिता की जिम्मेदारियों,समस्याओ और उनके समाधान के विषय मे अपने अपने विचार प्रस्तुत किये। लायंस क्लब के कार्यों की सराहना की।
कार्यक्रम में सफ़ल शिक्षा महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा कुसुम मीना जी द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति के साथ ही मंच का संचालन भी किया। सफ़ल शिक्षा के थीम सांग “हम होंगे कामयाब” की प्रस्तुति बच्चों के साथ सामूहिक रूप से और सभी उपस्थित सम्मानित सदस्यों का आभार सुनील त्रिवेदी जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन सामूहिक राष्ट्रगान के साथ हुआ। अंत में अतिथियों के कर कमलों द्वारा बच्चो को बिस्किट्स वितरण किया गया।