सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
पैतृक कृषि हड़पने का प्रयास का मामला कोर्ट इस्तगासे के जरिए श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला बिग्गाबास निवासी खुर्शीद बानो पत्नी युसुफ ने बिग्गाबास निवासी मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद युनस, मोहम्मद यासीन के खिलाफ दर्ज करवाया है। परिवादिया के अनुसार घटना पांच नवंबर 2023 से 26 सितंबर 2024 के बीच की है। परिवादिया का आरोप है कि आरोपियों ने उसकी लाखों रुपए की पैतृक कृषि भूमि को हड़पने की मंशा से छल-कपट व जालसाझी कर मुख्त्यारनामा व परित्याग पत्र अपने नाम से निष्पादित करवाये। इस पर परिवादी द्वारा उलाहना दिया गया तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकियां दी। पुलिस ने कोर्ट इस्तगासे के जरिए विभ्भिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।