संवाददाता अय्यूब आलम
गोण्डा क्षेत्राधिकारी सदर शिल्पा वर्मा द्वारा साइबर सेल व थाना कोतवाली नगर की हेल्पडेस्क टीम के साथ गीता इंटरनेशनल स्कूल में छात्र-छात्राओं एवं स्कूल के स्टाफ के साथ वर्कशाप का आयोजन किया गया सीओ सदर द्वारा साइबर अपराध की जानकारी देते हुए बताया गया कि इंटरनेट के उपयोग की सही जानकारी होने पर साइबर अपराध से बचा जा सकता है। आनलाइन खातों के लिए मजबूत पासवर्ड बनाए, इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे व्हाट्सअप, ट्विटर(एक्स), फेसबुक व इंस्टाग्राम पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी सार्वजनिक न करें क्योंकि कोई भी व्यक्ति आसानी से आपकी जानकारी का इस्तेमाल कर दुरूपयोग कर सकता है। इस प्रकार के एप्स डाउनलोड किये जाते समय प्राईवेसी सम्बन्धी आप्शन का भली-भांति अवलोकन करने के बाद ही सहमती/असहमती देते हुए प्रक्रिया पूर्ण करें।
फर्जी लॉटरी लगने का कॉल करने वालों को कभी अपनी बैंक की डिटेल शेयर न करें। डिजिटल अरेस्ट से बचाव हेतु बताया गया कि किसी भी अनजान कॉल/मैसेज पर प्रतिक्रिया न दें
टावर लगाने के नाम पर भी लोगों से ठगी की जाती है इससे बचने हेतु किसी अज्ञात बैंक खाता में पैसा जमा न करें। इस अवसर पर साइबर सुरक्षा टीम के हरिओम टण्डन, आलोक सविता द्वारा छात्र/छात्राओं को विस्तारपूर्वक व्हाट्सअप, ट्विटर(एक्स), फेसबुक व इंस्टाग्राम आदि को सुरक्षित रखने हेतु बताया गया।
अन्त में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने सभी छात्र-छात्राओं व स्कूल के स्टाफ से अपेक्षा की कि वर्कशॉप में दी गई जानकारी को अपने परिवार, आस- पड़ोस में अधिक से अधिक लोगों को बतायें जिससे की कोई भी व्यक्ति जानकारी के आभाव में साइबर अपराधियों का शिकार न हो। इसी दौरान वर्कशाप में उपस्थित स्कूल के छात्र व स्टाफ को पम्पलेट वितरित किये गये तथा स्कूल के अन्य छात्रों को जागरुक करने हेतु पोस्टर एवं बुकलेट उपलब्ध करायी गयी। इसी तरह जनपद गोंडा के अन्य थानों के साइबर हेल्प डेस्क की टीम द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों के स्कूलों में कार्यक्रम का आयोजन कर छात्र/छात्राओं को साइबर अपराधों से बचने हेतु जागरूक किया गया।
इस दौरान थाना कोतवाली नगर से महिला उOनिO पूजा वर्मा, उ0निO उदित वर्मा, का O पंकज कुमार, म0का0 सुमन व जनपदी साइबर सेल से कां0 हरिओम टंडन, कां 0 आलोक सविता उपस्थित रहे।