प्रदेश की दस लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी बीएपी
अजमेर | लोकसभा चुनाव में भारत आदिवासी पार्टी (बाप) दस सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। बाप की ओर से डूंगरपुर-बांसवाड़ा, उदयपुर व चित्तौडगढ के साथ ही पूर्वी राजस्थान की दो लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ने का फैसला किया है। पूर्वी राजस्थान की दो सीटों पर फिलहाल जनाधार वाले प्रत्याशी का चयन किया जाएगा। भरतपुर, करौली- धौलपुर, दौसा व टोंक-सवाई माधोपुर में से दो सीट का चयन किया जाएगा। पिछले विधानसभा चुनावों में प्रदेश में करीब 85 लाख वोट भाजपा व कांग्रेस के खिलाफ पड़े है। तीसरा मोर्चा के दल इन्हे साधने में लगे है।
हालांकि तीसरा मोर्चा के दलों में फिलहाल कोई गठबंधन नहीं बना है। विधानसभा चुनावों में बाप के तीन विधायक जीते है तथा पार्टी को 13 लाख से ज्यादा वोट मिले है। भारत आदिवासी पार्टी के संस्थापक सदस्य सुरेन्द्र आदिवासी का कहना है कि विधानसभा चुनावों में मिले वोट प्रतिशत के हिसाब से डूंगरपुर-बांसवाड़ा व उदयपुर लोकसभा सीट में बाप दूसरे स्थान पर है। पार्टी का जनाधार बढ़ रहा है