गीता जयंती में अधिक से अधिक नागरिक करें भागीदारी : एसडीएम संदीप अग्रवाल
-नगर शोभा यात्रा के स्वागत में सहभागिता करने का किया आह्वïान, पदाधिकारियों ने दी सहमति-
-एसडीएम ने महोत्सव के भव्य आयोजन को लेकर बैंकर्स व निजी शिक्षण संस्थानों के साथ की बैठक-
पलवल-05 दिसंबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
श्रीमद्भगवद्गीता का ज्ञान अंधकार भरे जीवन में प्रकाश देने का कार्य करता है। हर एक व्यक्ति को चाहिए कि वह अपने जीवन को साकार बनाने के लिए गीता के ज्ञान का अनुसरण करे। हथीन के एसडीएम संदीप अग्रवाल जिला स्तर पर 09 से 11 दिसंबर तक आयोजित किए जाने वाले गीता महोत्सव-2024 में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला सचिवालय के सभागार में गुरुवार को निजी शिक्षण संस्थानों और बैंकर्स के पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गीता महोत्सव में जिला के हर एक नागरिक को अपनी भागीदारी करनी चाहिए। यहां आकर लोग एक ओर जहां गीता का ज्ञान प्राप्त करेंगे, वहीं सरकारी विभागों द्वारा लगाई जाने वाली स्टॉलों पर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व नीतियों की जानकारी के साथ-साथ उनका लाभ भी प्राप्त कर सकेंगे।
एसडीएम संदीप अग्रवाल ने निजी शिक्षण संस्थानों और बैंकर्स को आगामी 09 से 11 दिसंबर तक तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि वे 11 दिसंबर को शोभायात्रा के स्वागत में अपनी इच्छानुसार अपनी सेवाएं प्रदान करें। इसके अलावा शिक्षण संस्थान गीता जयंती के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी अपनी भगीदारी कर अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करवाएं।
बैठक में उपमंडल अधिकारी हथीन संदीप अग्रवाल ने बैंकों व निजी शिक्षण संस्थानों के पदाधिकारियों से गीता जयंती को लेकर विचार विर्मश किया। उन्होंने विद्यालयों के पदाधिकारियों से गीता जयंती में निकाली जाने वाली नगर शोभा यात्रा में अधिक से अधिक भाग लेकर जगह-जगह स्वागत कार्यक्रमों के आयोजन में अपनी भागीदारी सुनिश्वित करने को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान सभी शिक्षण संस्थानों के पदाधिकारियों ने अपनी सहमति जताते हुए गीता जयंती महोत्सव में बढ़-चढक़र भाग लेने का आश्वासन भी दिया।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी डी.पी. कुलश्रेष्ठï, खंड शिक्षा अधिकारी मामराज रावत, बीईओ टेकचंद, किरण बाला, सगीर अहमद, एलडीएम दर्शन लाल भल्ला, भारतीय स्टेट बैंक प्रबंधक मनीष कुमार, एडीआईओ करूणा बैनिवाल सहित अन्य बैंक प्रबंधक व निजी शिक्षण संस्थानों के पदाधिकारी मौजूद रहे।