सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़ उपखंड कार्यालय के सामने ट्रॉमा सेंटर बनाने की मांग को लेकर धरना लगातार आज 52 दिन भी जारी सैंकड़ो नागरिकों ने दर्ज करवाई उपस्थिति गत कांग्रेस सरकार द्वारा घोषित किए गए ट्रॉमा सेंटर का निर्माण शुरू करवाने के लिए चल रहे आंदोलन के आज 52वें दिन भी क्रमिक अनशन जारी रहा क्रमिक अनशन के दूसरे दिन ट्रॉमा सेंटर निर्माण संघर्ष समिति की और से शौकिन काजी,हरिराम बारूपाल,उस्मान दम्मामी ने अनशन किया। हरीराम बारूपाल ने कहा कि आज धरने को 52 दिन हो गए लेकिन स्थानीय प्रशासन ने सुध तक नही ली ना ही इस ओर ध्यान नही दे रहा है। अगर इस ओर प्रशासन ने इस ओर ध्यान नही दिया तो जल्द ही उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होंगी। ट्रॉमा सेंटर जल्द बनाने की मांग पर आंदोलनकारी उपखण्ड कार्यालय के सामने धरनास्थल पर सुबह से शाम तक क्रमिक अनशन रख कर अपना विरोध जताया धरनास्थल पर बड़ी संख्या में नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई एवं आंदोलन को अपना सर्मथन दिया।