15 दिन से लापता युवक गोपाल लाल तेली की तलाश जारी दिमागी संतुलन ठीक नहीं
रिपोर्टर प्रभुलाल लुहार भीलवाड़ा राजस्थान
भीलवाड़ा जिले के प्रताप नगर थाना क्षेत्र के जवाहर नगर निवासी युवक गोपाल लाल तेली उम्र 35 पिता शांतिलाल तेली जिसका दिमागी संतुलन गत पांच वर्षों से बिगड़ा हुआ है जो दिनांक 20 नम्बर 2024 को सुबह घर से निकला जिसकी गुमशुदगी रिपोर्ट प्रताप नगर थाना में दर्ज कराई गई लेकिन आज आज दिनांक 5 दिसम्बर तक कोई सुराग नहीं लगा युवक की माता ने बताया कि गोपाल लाल तेली ऐसे पहले भी कितनी बार कही चला गया लेकिन दो तीन दिन में वापस आ जाता है अबकी बार 15 दिन हो गए लेकिन अभी तक कोई पत्ता नहीं चल पाया जिससे पूरा परिवार सदमे में है बताया गया कि लापता युवक शादीशुदा भी है परिवार जन का कहना है कि अगर किसी को दिखाई दे तो इस नम्बर पर सम्पर्क करें 9588989543