एचआईवी व एड्स के प्रति लोगों को किया जागरूक
–एचआईवी का पता लगने पर तुरंत करवाएं इलाज: सिविल सर्जन डॉ जय भगवान जाटान-
पलवल-04 दिसम्बर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
जिला नागरिक अस्पताल पलवल के प्रांगण में टीबी /एचआईवी विभाग में सिविल सर्जन डॉक्टर जय भगवान जाटान के दिशा निर्देशन में विश्व एड्स दिवस मनाया गया। जिसमें एचआईवी डिपार्मेंट,टीबी डिपार्टमेंट व एआरटी सेंटर तथा रेड क्रॉस सोसाइटी, पहल फाउंडेशन, अभिव्यक्ति फाउंडेशन व गंगा फाऊंडेशन आदि संस्थाओं ने मिलकर 1988 से 1 दिसंबर को मनाना शुरू किया था । विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा तब से ही 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस के रूप में मनाया जाता है। सिविल सर्जन डॉ जय भगवान जाटान ने बताया कि ह्यूमन इम्यूनो वायरस (एचआईवी)चार कारणों से फैलता है:1.असुरक्षित यौन संबंध 2.संक्रमित सुई का प्रयोग करने से 3. संक्रमित ब्लड चढ़वाने से 4.संक्रमित मां से बच्चे में एचआईवी से संक्रमण होना। एचआईवी वायरस के लगने से वह जिंदगी भर वायरस मरीज के अंदर ही रहता है। उन्होंने बताया कि यदि संक्रमण होने पर तुरंत इलाज न करवाया तो मरीज की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है और मरीज को एड्स हो सकता है। एक्वायर्ड इम्यूनोडिफिशिएंसी सिंड्रोम (एड्स) को बीमारियों का समूह भी कहा जा सकता है। सिविल सर्जन बताया कि एचआईवी का टोल फ्री नंबर 1097 है जिस पर किसी भी समय संपर्क किया जा सकता है। एचआईवी की जांच सभी आईसीटीसी केंद्रों पर निःशुल्क की जाती है। जिला नागरिक अस्पताल पलवल में एचआईवी की जांच आईसीटी सेंटर रूम नंबर 39 में तथा सीएचसी हथीन में भी की जाती है। इसके अलावा पलवल में लगभग सभी सीएचसी व पीएचसी में 14 फैसिलिटेटिड इंटीग्रेटेड काउंसलिंग एंड टेस्टिंग सेंटर (एफआईसीटीसी) केंद्र बने हुए हैं जहां पर एचआईवी की स्क्रीनिंग व जांच की जाती है। जहां पर सभी गर्भवती महिलाओं की एचआईवी, ब्लड शुगर की जांच की जाती है। सिविल सर्जन ने बताया कि एचआईवी पॉजिटिव का पता लगने पर मरीज को एआरटी से लिंक करवाया जाता है। जहां से उसे एचआईवी की निःशुल्क दवाइयां दी जाती हैं।एआरटी केंद्र ईएसआई हॉस्पिटल सेक्टर-8 फरीदाबाद, नंल्हड मेडिकल कॉलेज नुहू, जिला मेवात व अल्फलाह मेडिकल कॉलेज धौज फरीदाबाद से दवाई शुरू होने के बाद मरीज को नियमानुसार पेंशन की सुविधा भी उपलब्ध है। जिला पलवल में 4 आईसीटीसी (इंटीग्रेटेड काउंसलिंग एंड टेस्टिंग सेंटर) केंद्र हैं और 14 एफआईसी टीसी(फैसिलिटेटिड इंटीग्रेटेड काउंसलिंग एंड टेस्टिंग सेंटर)और एक मोबाइल इंटीग्रेटेड काउंसलिंग एंड टेस्टिंग सेंटर (आईसीटीसी) हैं। एचआईवी विभाग द्वारा कुछ चिन्हित स्थानों पर निःशुल्क जांच कैंप लगाए जाएंगे। सिविल सर्जन डॉ जय भगवान जाटान ने लोगों को नागरिक अस्पताल पलवल,एसडीएच होडल व सभी सीएचसी व पीएचसी पर जाकर एचआईवी व टीबी की निःशुल्क जांच करवाने के लिए प्रेरित किया।