ऑल दिव्यंग सेवा संगठन ने एसएसआई धीरज नागर का किया स्वागत
राष्ट्रीय अध्यक्ष रियासत राजा ने अपनी टीम के साथ क्या स्वागत
रिपोर्टर -इश्तियाक अली जिला बिजनौर
शिवालाकला थाने की एसएसआई की कमान संभालने वाले व्यवहार कुशल एवं तेजतर्रार धीरज नगर को शॉल ओढ़ाकर उनका इस्तकबाल किया धीरज नगर जिला बिजनौर के अंदर कई चौकी के प्रभारी के रूप में कमान संभाली उन्होंने कई ऐसी आपराधिक घटनाओं का खुलासा कर पुलिस महकमें का सर गर्व से ऊंचा किया । शिवालाकला एसएसआई के रूप में चार्ज संभालते ही कई सामाजिक संस्थाओं ने ऑल दिव्यंग सेवा संगठन ने शिवाला कला थाना पहुंचकर उनका इस्तकबाल किया और अपनी ओर से हर संभव सहयोग का भरोसा भी दिया