न्यूज़ रिपोर्टर राहुल शर्मा
मथुरा में हुआ उल्लंघन धारा 163 का
मथुरा। जनपद में प्रशासन ने 6 दिसंबर के को देखते हुए शहर में धारा 163 लागू की गई, लेकिन आज हिंदू स्वाभिमान मंच के बैनर तले सत्ताधारी दल के लोगों ने बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में धरना प्रदर्शन आयोजित किया जिसमें सत्ताधारी दल के तमाम नेता मौजूद रहे और मथुरा में लागू धारा 163 का मजाक बनाया।
नगर मजिस्ट्रेट द्वारा लागू की गई धारा 163 के उल्लंघन पर मथुरा प्रशासन किस प्रकार की कार्रवाई सत्ताधारी दल के नेताओं पर करता है यह सत्ता के आगे नतमस्तक होकर भारतीय संविधान के अनुरूप लगाई गई धारा 163 का मजाक सहन करता है।
इलाका पुलिस से कार्रवाई की परमिशन के बारे में जानकारी की गई तो किसी ने भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया ऐसा प्रतीत होता है उक्त कार्यक्रम जिला प्रशासन की अनुमति के बैनर ही आयोजित हुआ है।