LUCC कम्पनी निवेशकों को धोखा देने वाले गिरफ्तार।
रिपोर्टर शिव कुमार वर्मा सिरौलीगौसपुर*जनपद बाराबंकी*
फर्जी कम्पनी द लोनी अर्बन मल्टीस्टेट क्रेडिट एंड थिफ्ट कोआपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड (एलयूसीसी) के नाम से ऑफिस खोलकर कम्पनी का जनपद मुख्य प्रबन्धक अपने नीचे डाउनलाइ एजेण्ट के रूप में जोड़कर उनके माध्यम से जनता के मध्य जाकर विभिन्न स्कीमों के माध्यम से जनता के भोले भाले लोगों को रुपये दोगुना करने का लालच देकर फर्जी बांड बनाकर मेच्योरिटी का पैसा देने का वादा कर धोखाधड़ी करने के सम्बन्ध थाना बदोसराय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 289/2024 धारा 3(5)/115(2)/351(3)/352/61(2)/111(2)/316(5)/318(4)/338/336(3)/340(2) बीएनएस, मु0अ0सं0-295/2024 धारा 111/352/61(2)/351(2)/318(4) बीएनएस, मु0अ0सं0-293/2024 धारा 111/352/61(2)/351(2)/318(4) बीएनएस, मु0अ0सं0-0294/2024 धारा 111/352/61(2)/351(2)/318(4) बीएनएस, मु0अ0सं0-0292/2024 धारा 111/352/61(2)/351(2)/318(4) बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. डॉ0 उत्तम सिंह राजपूत पुत्र स्व0 रामखेलावन लोध व 2. श्रीमती माया सिंह राजपूत पत्नी डॉ0 उत्तम सिंह राजपूत निवासीगण बाराबंकी हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर मकान नं0 1155,1159 जमुरिया नाला दयानंद नगर थाना कोतवाली नगर बाराबंकी, ए-19 स्प्रिंग गार्डेन मेन चौराहे के पास उत्तरधौना थाना बीबीडी कमिश्नरेट लखनऊ मूलपता ग्राम बसौली थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी की गिरफ्तारी हेतु मा0 न्यायालय से गैर जमानतीय वारण्ट (एनबीडब्लू) प्राप्त किया गया ।
अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह द्वारा 25-25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया ।