आर्मी ट्रेनिंग पूरी कर घर लौट आने पर नगर में किया जाएगा भव्य स्वागत
सत्यार्थ न्यूज़
ब्यूरो चीफ पत्रकार मनोज कुमार माली सोयत कला
सुसनेर नगर का गौरव ग्राम बढ़िया के बहादुर सिंह राजपूत के सापुत्र जुगराज सिंह राजपूत (बना) इंडियन आर्मी की ट्रेनिंग पूर्ण करने के पश्चात अपने घर लौटने पर डाक बंगला चौराहे से इंदौर कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग 552 g ,होती हुई डीजे ढोल नगाड़ों से जुलूस निकालकर ग्राम बढ़िया के लिए निकाला जाएगा जिसमें लगभग 2000 से 5000 तक युवा पुरुष शामिल होने की संभावना है जिसके लिए संपूर्ण सुविधा की हेतु पुलिस प्रशासन नगर प्रशासन को भी सूचित किया जाएगा जिसमें संपूर्ण व्यवस्था की जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी वहीं जितने भी लोग जूलियस एवं चल समारोह में शामिल होंगे उन सभी के लोगों के लिए सभी प्रकार की व्यवस्था बालाजी मंदिर बढ़िया में रखी गई है उक्त जानकारी बहादुर सिंह राजपूत ने दी