बरेली रायसेन मध्य प्रदेश से तखत सिंह परिहार की रिपोर्ट सिलवाह
मन्त्री श्रीनरेंद्र पटेल जी का किया अभिनंदन-
परिवार कल्याण एवं लोक स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल द्वारा श्री राजेश साहू शिव शहनाई मंगल भवन को नगर परिषद बरेली में विधायक प्रतिनिधि वनाऐ जाने पर नगर साहू समाज बरेली द्वारा शिव शहनाई मंगल भवन में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री जी का सभी स्वाजाति बन्धुओं द्वारा अभिनंदन किया गया।।इस अवसर पर साहू समाज के वरिष्ठ मोती लाल साहू नगर साहू समाज अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण साहू पूर्व नगर साहू समाज अध्यक्ष राम सेवक साहू राम स्वरूप साहू राम लाल साहू दिनेश साहू कवि प्रेम नारायण साहू द्वारा अभिनंदन किया ।एवं नव नियुक्त विधायक प्रतिनिधि राजेश साहू ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मन्त्री जी ने कहा कि उनके द्वारा किसी भी क्षेत्र में यह उनकी विधायक प्रतिनिधि के रूप में पहली नियुक्ति की गई है।साथ ही इस अवसर पर अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही जिनमें घनश्याम पटेल अहमदपुर नगर परिषद उपाध्यक्ष नेपाल सिंह राजपूत पवन रघुवंशी राधेश्याम पालीवाल राधा मोहन व्यास गोपाल स्वरुप ठाकुर मनोज राजपूत संजय शर्मा पत्रकार हरिचरण बारिबा आदि की उपस्थिति रही। कवि प्रेम नारायण साहू द्वारा मन्त्रीजी के अभिनंदन में कविता की प्रस्तुति की गई।