सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़ में ट्रॉमा सेंटर निर्माण संघर्ष समिति द्वारा जारी धरने को आज 50 दिन हो गए बड़ी संख्या में नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और संघर्ष को समर्थन दिया।
धरनार्थियो ने कहा कि अब आंदोलन की आगामी रणनीति तय की जायेगी जिसमें ट्रोमा सेंटर का निर्माण कार्य शुरू नहीं होता है तो धरने को तेज करगे। धरने पर उपस्थित राजेन्द्र स्वामी श्रीडूंगरगढ़ प्रकाश गांधी,रामनिवास बाना मनोजकुमार सारस्वत,रामकिशन गावड़िया भंवरलाल प्रजापत,आशीष जाड़ीवाल,मुकेश ज्याणी, राजेन्द्र प्रसाद महर्षि,रमाकांत झंवर शौकीन काजी,हरि सिखवाल मनोजकुमार सारस्वत मदनलाल प्रजापत राजाराम गोदारा,मदनलाल प्रजापत,श्रवण जाखड़ बीरबल पूनियां,पूर्व तहसील अध्यक्ष SFIश्रीडूंगरगढ़ विजयपाल भांभू,सुभाष पूनियां,राहुल सुथार,हरीराम बारूपाल, लछमन जाखड़,मो आमीन काजी,रामप्रताप सहु,डूंगरराम महिया सहित सैंकड़ो नागरिक उपस्थित रहे।