सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
दयानंद विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय श्री डूंगरगढ़ की बेटियों ने रचा इतिहास विद्यालय की छात्रा वसुंधरा सिद्ध व प्रियंका का राजस्थान की मलखंभ टीम में हुआ चयन। कोटा में हुए चयन परीक्षण में कोटा, भरतपुर, गंगानगर, जोधपुर व राजस्थान के अन्य जिलों से आई हुई खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए राजस्थान की टीम में बनाई जगह। अब राष्ट्रीय स्तर पर उज्जैन मध्य प्रदेश में होने वाली प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगी विद्यालय की बेटियां। विद्यालय परिवार और क्षेत्रवासियों ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है। प्रधानाचार्य ने छात्राओं की इस सफलता को उनकी मेहनत और प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम बताया।