सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में दहेज की मांग को लेकर लगातार परिवार उजड़ने का मामले सामने आ रहे है। इसी क्रम में 30 वर्षीय निलिमा पुत्री तोलाराम ब्राह्मण निवासी कालूबास ने सरदारशहर के मेहरासर चाचेरा निवासी अपने पति रविप्रकाश पुत्र शिवदत्त कठोतिया के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया है। परिवादिया ने पुलिस को बताया कि उसका विवाह 11 दिसंबर 2017 को आरोपी रविप्रकाश के साथ हुआ। उसके घर वालों ने सोने चांदी के गहनों सहित घरेलू सामान सहित हैसियत से बढकर खूब दान दहेज दिया। आरोपी उसी समय से उसे दहेज में पांच लाख नगद व कार नहीं देने के ताने देने लगा व शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। आरोपी ने पीड़िता को गर्भावस्था के दौरान 19 फरवरी 2021 को मारपीट कर घर से निकाल दिया। उसके दो जुड़वा बच्चे एक पुत्र व एक पुत्री हुए तो परिजनों नामकरण में गहने नगदी दिए परंतु आरोपी संतुष्ट नहीं हुआ। आरोपी ने मई 2024 में उसे बच्चों सहित घर से निकाल दिया। कई बार पंच पंचायती के बाद 20 अक्टूबर 2024 को आरोपी उसके पीहर के घर आए और बिना दहेज नहीं ले जाने की बात कहते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच थानाधिकारी मलकीतसिंह को दे दी है।