रिपोर्टर सुधीर गोखले
सांगली जिले से
सांगली के लक्ष्मी मंदिर चौक में सिग्नल प्रणाली की स्थापना का हुआ भूमि पूजन
सांगली शहर से कुपवाड और मिरज जाने वाले रस्ते पर लक्ष्मी मंदिर चौक मे बढती ट्राफिक के कारण पिछले कई साल से सिग्नल प्रणाली कि मांग यहां के नागरिको से हो रही थी । यहां के नागरिक और भाजपा नेता विश्वजित पाटील ने इस विषय पर नगर निगम आयुक्त सुनील पवार जी को आवेदन भी दिया था । इसी प्रणाली को लेकरं सांगली के विधायक सुधीर गाडगील ने इस प्रणाली के लिये बडा योगदान देते हुए ये सिग्नल प्रणाली आखिर मंजुरी कर आज इस प्रणाली के स्थापना पूर्व भूमी पूजन कि विधी कि गई । आज हुवी इस गतिविधिसे लक्ष्मी मंदिर चौक मे अब भविष्य मे ट्राफिक कंट्रोल हो सकेगी और दुर्घटना भी कम होने मे मदत होगी ऐसा विश्वास विधायक सुधीर गाडगील ने इस भूमी पूजन समारोह के दरम्यान मीडिया से बात करते हुवे जताया । आज हुवे इस कार्यक्रम मे नगर निगम के आयुक्त तथा प्रशासक सुनील पवार उप आयुक्त राहुल रोकडे उप आयुक्त सुश्री स्मृती पाटील जी नगर निगम विद्युत विभाग के मुख्य अफसर अमर चौहान जी भाजपा पदाधिकारी विश्वजीत पाटील,भूतपूर्व कोर्पोरेटर बिशनु माने , राजेंद्र कुंभार, कल्पना कोळेकर , प्रशांत पाटील ,रवींद्र सदामते, सुभाष गडदे ,मोहन बाबू जाधव, प्रवीण कुलकर्णी ,प्रशांत राठोड,रवींद्र ढगे ,राजू भाई पठाण ,श्रीकांत वाघमोडे, अतुल माने आदी उपस्थित थे ।