सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
1.तबीयत खराब होने से अचानक बालिका की मौत
बीकानेर। अचानक तबीयत खराब होने के चलते बालिका की मौत हो गई। घटना बज्जू पुलिस थाना क्षेत्र से जुड़ी है। इस सम्बंध में मृतका के पिता गिराजसर निवासी भोजराम ने मर्ग दर्ज करवायी है। प्रार्थी ने बताया कि उसकी 14 वर्षीय बेटी वसुंधरा की तबीयत अचानक खराब हो गयी। जिसे अस्पताल ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर ली है।
2.खेत में घुसी बकरियों को लेकर हुआ विवाद, कुल्हाड़ी से किये वार
खेत में घुसी बकरियों को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद में मारपीट हो गई। घटना नोखा थाना क्षेत्र की रोही भामटसर की है। इस संबंध में भामटसर निवासी कानाराम मेघवाल ने भामटसर निवासी बाबुलाल पुत्र गणपतराम मेघवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसकी बकरियां आरोपी केखेल में जने की बात को लेकर आरोपी ने बकरियों पर कुल्हाड़ी से वार किये। उसके बाद परिवादी की ढाणी में घुसकर परिवादी के सााि कुल्हाड़ी से मारपीट की। जिससे परिवादी को चोटें आई। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
3.पानी में डूबने से दो युवकों की मौत
जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में पानी में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई। पहली घटना लूणकरणसर कस्बे खिंयेरा की है। जहां खेत में बनी कुंड में डूबने से खिंयेरा निवासी मुकेश कुमार (19) पुत्र सुगनाराम जाट की मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के भाई भानीराम ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी। घटना 30 नवंबर की है। भानीराम ने बताया कि उसका भाई मुकेश कुमार खेत में स्प्रे करने गया था। पानी की ढोलकी भरते समय कुंड में गिर गया। जिससे उसके भाई की मौत हो गई। वहीं, दूसरी घटना गजनेर थाना क्षेत्र की है। जहां नागौर तहसील के चाउ निवासी सुभाष (18) पुत्र मोहनराम नायक डिग्गी में डूब गया। जिससे उसकी मृत्यु हो गई। इस संबंध में मृतक के चाचा ओमप्रकाश ने गजनेर पुलिस थाना में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। ओमप्रकाश ने बताया कि उसका भतीजा सुभाष नहाते समय डिग्गी में गिर गया और पानी में डूब गया। उसके बाद उसे गजनेर हॉस्पिटल लेकर गये, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
4.सड़क हादसे में घायल युवक की मौत, बाइक ने मारी टक्कर
सड़क हादसे में घायल युवक की ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई। यह हादसा 30 नवंबर को सर्वोदय बस्ती स्थित सैंट एनएन स्कूल के सामने हुआ। इस संबंध में सर्वोदय बस्ती निवासी अनवर अली पुत्र फुसे खां ने सर्वोदय बस्ती निवासी बाइक चालक अलीक हसरत के खिलाफ मुक्ताप्रसाद पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि अलीक पुत्र हसरत ने अपनी मोटरसाईकिल को तेज गति व लापरवाही से चलाकर उसके घर के आगे रोड से साईड में खड़े उसके पुत्र हुसैन को टक्कर मारी। जिससे वह घायल हो गया तथा ईलाज के दौरान पीबीएम अस्पताल में मृत्यु हो गई। परिवादी में बताया हादसे के वक्त पास में खड़ी उसकी सजना के भी हल्की चोटें लगी। पुलिस ने बाइक चालक अलीक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
5.पुरानी रंजिश को लेकर ससुर-बहू पर लोहे के सरिए और लाठियों से जानलेवा हमला, मामला दर्ज।
नोखा में रासीसर तालरिया बास निवासी बालकिशन बिश्नोई ने पुरानी रंजिश के चलते मारपीट का मुकदमा नोखा थाने में दर्ज करवाया है। यह घटना 30 नवंबर की है, जब बालकिशन का परिवार पारवा की रोही में अपने कृषि कुएं पर बारहमासी ढाणी बनाकर रह रहा था। बालकिशन ने रिपोर्ट में बताया कि घटना के समय वह खेत में काम कर रहा था। उसी दौरान उसके पिता और पत्नी दूसरे खेत से ढाणी की ओर लौट रहे थे। तभी एक जीप वहां पहुंची, जिसमें रासीसर निवासी सतपाल, श्यामलाल, पवन बिश्नोई और ओमप्रकाश सवार थे। उनके हाथों में लोहे के सरिए और लाठियां थीं। आरोप है कि इन लोगों ने जान से मारने की नीयत से उसके पिता व पत्नी को रोककर हमला किया। हमले के बाद सभी आरोपी अपनी जीप में बैठकर अपने खेत की ओर भाग गए। घटना के बाद बालकिशन अपने पिता और पत्नी को गंभीर हालत में नोखा अस्पताल लेकर गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर चोटों के चलते बीकानेर के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। नोखा पुलिस ने बालकिशन की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुरानी रंजिश का मामला
बालकिशन ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसके परिवार और आरोपियों के बीच पुरानी रंजिश चल रही है। पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही है। घटना से गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी और मामले की तह तक जाने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं।
6.परिचत ने युवती का अपहरण कर किया दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाने का भी आरोप
एक युवती ने युवक पर खुद का अपहरण कर बंधक बनाकर दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं। घटना 25 से 30 नवंबर तक की है। पीडि़ता ने किसी तरह मौका पाकर आरोपी के चंगुल से भागकर थाने पहुंच मामला बताया है। पुलिस ने 20 वर्षीय पीडि़ता के परिवाद पर मुकदमा दर्ज किया है। पीडि़ता का स्वास्थ्य परीक्षण करवाने को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मामला श्रीगंगानगर जिले के सदर थाना क्षेत्र का है।पुलिस के अनुसार पीडि़त युवती ने आरोप लगाए हैं कि आरोपी युवक उसको 25 नवंबर को अपने गांव से मोटरसाइकिल पर जबरन बैठाकर अपने घर ले गया। वहां उसने पीडि़ता को एक कमरे में बंद करके बंधक बना लिया। आरोपी पीडि़ता के साथ दुष्कर्म करता रहा और इसकी वीडियो बना ली। आरोपी ने पीडि़ता को धमकी दी कि अगर उसने घर से भागकर वापस जाने की कोशिश की तो वह इस वीडियो को वायरल कर देगा। इससे युवती किसी को मुंह दिखाने के लायक भी नहीं बचेगी। पीडि़ता को आरोपी ने 30 नवंबर तक बंधक बनाकर शोषण किया। पीडि़ता को मौका मिलते ही वह आरोपी के घर से भागकर अपने घर पहुंच गई। फिर परिजनों के साथ थाने आकर परिवाद देकर मामला बताया। पुलिस ने पीडि़ता के साथ हुए घटनाक्रम के घटनास्थल का नक्शा मौका भी बनाया है। इधर आरोपी युवक पीडि़ता के उसके घर से भाग जाने के बाद से गायब हो गया है। उसकी भी तलाश शुरू कर गई है।
7.बाइक पर जा रहे युवक को ट्रक ने मारी टक्कर गम्भीर घायल
ट्रक द्वारा बाइक सवार को मारी टक्कर । घटना जेएनवीसी थाना क्षेत्र के नापासर चौराहे पर 3 दोपहर की है। इस सम्बंध में सुरजपुरा निवासी भंवरलाल जाट ने ट्रक नम्बर आरजे-21-जीबी-7583 के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि वह अपने भाई के साथ बाइक पर जा रहा था। इसी दौरान ट्रक चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उसकी बाइक के टक्कर मार दी। जिसमें प्रार्थी के भाई के गंभीर चोटें आयी है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
8.12 वर्षीय छात्र के साथ दो जनों ने किया कुकर्म, बनाया वीडियों
बीकानेर। संभाग के अनूपगढ़ में एक 12 वर्षीय छात्रके साथ कुकर्म किया गया है। इस संबंध में पीडित के पिता ने दो जनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। परिवादी ने बताया कि, उसका 12 वर्षीय बेटा जो 9वीं कक्षा का छात्र है। 11 नवंबर को सुबह स्कूल गया था तो रास्ता में दो जनों ने गलत नीयत से बहला फुसलाकर 30 एपीडी रोड पर स्थित 24-25 एपीडी के मध्य नर्सरी में बने बंकर में ले गए और वहां ले जाकर दोनों ने बारी बारी उसके नाबालिग पुत्र के साथ उसके साथ कुकर्म किया। जिनमें एक आरोपी की आयु लगभग 18 वर्ष ओर दूसरे की 22 वर्षीय रमेश कुमार थे। साथ ही, आरोपियों ने वीडियो भी बना ली। दोनों आरोपियों ने उसके पुत्र को वीडियो वायरल करने की धमकी दी। बता दे, दोनो आरोपी नशा करने के आदि है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
9.युवक ने अपनी ही पुत्रवधू पर लगाया चोरी करने का आरोप
गंगाशहर थाने में पुत्रवधू पर नकदी व जेवर चुराने के आरोप में मामला दर्ज कराया गया है। यह मामला श्रीरामसर निवासी संपत पत्नी बिजुराम ने अपनी पुत्रवधू के खिलाफ गंगाशहर थाने में रिपोर्ट लिखाई है। परिवादी ने बताया कि उसकी पुत्रवधू घर से दो माह पहले मोबाइल, चांदी की पायल, सोने का बोरिया, सोने का मंगलसूत्र व 50 हजार रुपए नकद ले गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
10.झुलसी महिला के इलाज के दौरान मौत
कपड़ों में आग लगने से झुलसी महिला ने दम तोड़ दिया। घायल महिला का गत एक माह से इलाज चल रहा था। मण्डल चिकित्सालय लालगढ़ में कार्यरत तारादेवी गत 31 अक्टूबर को दीपक जलाते समय कपड़ों में आग लगने से झुलसी गई थीं। जिन्हें ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया व हालत गंभीर होने पर उन्हें जयपुर रैफर कर दिया गया। जहां 30 नवम्बर को सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस द्वारा मामले में महिला के जेठ के बेटे द्वारा दी गई सूचना के आधार पर मर्ग दर्ज की गई है।
11.सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आया युवक, मौत
सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर घायल युवक की मौत हो गई। हादसा महाजन थाना के मोखमपुरा के पास हुआ है। सुरतगढ़ के मिनी मार्केट के निवासी जसविन्द्र पुत्र अवतार सिंह ने महाजन थाना में मुकदमा दर्ज करवाया की परविादी का छोटा भाई राजेन्द्रसिंह जिसकी उम्र 32 वर्ष है थोड़ा भोलाभाला है। जो की मोखमपुरा के पास सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर से गंभीर चोटें लगने के कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रकरण में जांच महाजन थाना के सहायक उप निरीक्षक ईश्वर सिंह को सौंपी गई है।
12.युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
मानसिक संतुलन सही नहीं होने के कारण युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। घटना जसरासर थाना क्षेत्र के सिनियाला गांव की है। मिली जानकारी के अनुसार सिनियाला गांव के निवासी किशनलाल पुत्र लिखमाराम सोनी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक का मानसिंह संतुलन ठीक नहीं था। पुलिस ने मामले में मर्ग दर्ज की है।
13.दोस्त के पास छुट्टियां मनाने आया था जवान, हुई मौत
बीकानेर आर्मी केंट एरिया में कार्यरत अपने मित्र के पास छुट्टियां मनाने आए हवलदार की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। घटना सेना छावनी इलाके की है। मध्यप्रदेश में तैनात केशव कुमार बीकानेर छावनी इलाके अपने साथी के यहां अपने बच्चों के साथ छुट्टियां मनाने आया हुआ था। इस दौरान अचानक तबीयत खराब हो जाने पर उसे एमएच हॉस्पिटल में दिखाया गया। तब डॉक्टर्स ने पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया। जहां 30 नवंबर को साढ़े तीन बजे ईलाज के दौरान जवान की मौत हो गई। मामले में पुलिस द्वारा मर्ग दर्ज की गई है।
14.रिटायरमेंट के एक महीने पहले आर्मी जवान का निधन, ऑटो पलटने से सिर में आई चोट
जयपुर में तैनात सिख रेजीमेंट के जवान का रिटायरमेंट के एक महीने पहले एक्सीडेंट में निधन हो गया। सूरतगढ़ में सेना के अभ्यास के दौरान पेंशन से संबंधित कागजी कार्रवाई के बाद वापस जयपुर लौटते समय हादसा हो गया। बीकानेर के नोखा थाना क्षेत्र के रासीसर गांव में ऑटो पलटने से उसके नीचे दब गए। सिर में चोटें आने से मौके पर निधन हो गया। वहीं हादसे के बाद आरोपी ऑटो ड्राइवर फरार हो गया। नोखा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे के संबंध में जानकारी लेकर जवान की पार्थिव देह को देशनोक अस्पताल की मॉच्र्युरी में रखवाया। वहीं सेना के अधिकारियों को सूचना दी। नोखा थाना के कार्यवाहक थानाधिकारी अमित स्वामी ने बताया कि जवान हिमांशु शर्मा पुत्र दुर्गा चरण शर्मा निवासी (मक्खी बाहा, खुदरा गांव, जिला नलबारी) असम के रहने वाला थे।सिख रेजीमेंट के कैप्टन कपिल ने बताया कि दिवंगत सैनिक हिमांशु शर्मा वर्तमान में जयपुर में तैनात थे और सूरतगढ़ में सेना के रूटीन अभ्यास के दौरान आए थे। उनकी सेवानिवृत्ति 31 दिसंबर को होनी थी। पेंशन और अन्य डॉक्युमेंट को लेकर तीन अन्य सैनिकों के साथ सूरतगढ़ से ट्रेन से जयपुर जा रहे थे। सेना के अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल यह जानकारी जुटाई जा रही है कि हिमांशु शर्मा बीकानेर से देशनोक कैसे पहुंचे और बीच रास्ते में वह ऑटो में कैसे सवार हुए।
15.टैक्सी पलटने से बीकानेर के इस मोहल्ले मे रहने वाली महिला की मौत
बीकानेर। जिले के कोलायत तहसील में एक टैक्सी पलटने से एक महिला की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार नया शहर थाना क्षेत्र निवासी महिला कोलायत में टैक्सी से जा रही थी जो बीच सडक़ पर पलट गयी। टैक्सी में सवार घायल हो गए जिन्हें एंबुलेंस के जरिए बीकानेर पीबीएम ट्रॉमा सेंटर लाया गया जहा इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई महिला नया शहर थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा गेट की रहने वाली बताई जा रही है शव को पीबीएम मोर्चरी में रखवाया है महिला का नाम पार्वती पत्नी हरिकिशन बताया जा रहा है वही 4 जने घायल भी हुए है जिनका उपचार चल रहा है।
16.बेकाबू ट्रक ने ऊंट-गाड़े को कुचला, ऊंट व चालक दोनों की मौत, हादसा इतना भयानक कि ऊंट के टूकड़े-टूकड़ हो गए
मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में ऊंट व गाड़ा चालक दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि ऊंट के टूकड़े-टूकड़े हो गए, जबकि चालक की ईलाज के दौरान मौत हो गई। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसे देख लगता है कि ट्रक तेज गति से आया और बेकाबू होकर आया और ऊंट-गाड़े को चपेट में ले लिया। उसके बाद ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे मिट्टी में धंस गया। वहीं, ऊंट के तो टूकड़े-टूकड़े हो गए, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। ऊंट गाड़े पर सवार व्यक्ति की ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त गाड़े पीछे एक ऊंट गाड़ा और चल रहा था, उसके भी टक्कर लगी, लेकिन गनीमत रही कि ऊंट-गाड़ा व चालक बच गए। यह हादसा 30 नवंबर की रात को बच्चू भाई गोशाला ढाणी फांटा के पास हुआ। इस संबंध में गांव भरूपावा निवासी धुड़ाराम पुत्र हरुराम मेघवाल ने ट्रक नंबर आरजे 19 जीजे 1059 के चालक के खिलाफ मुक्ताप्रसाद पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि 30 नवंबर को बीकानेर तरफ से एक ट्रक तेज गति व लापरवाही से चला कर उसके भाई फुसाराम के ऊंट गाड़े को जोरदार सामने टक्कर मारी। जिससे ऊंट की मौके पर मौत हो गई व गाड़ा टूट गया। गाड़े पर सवार फुसाराम के चोट गली तथा पीछे वाले गाड़े पर राजूराम व परिवादी दोनों बैठे थे। ट्रक ने परिवादी के गाड़े को भी टक्कर मारी। जिससे परिवादल छलकर दूर जा गिरा, जिससे चोट लगी। राजूराम के शरीर पर भी चोट लगी। उसके बाद परिवादी ने फुसाराम व राजूराम को ईलाज के लिये पीबीएम अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां फंसाराम को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं राजूराम का ईलाज जारी है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।