Advertisement

2 से 4 दिसम्बर को दावटी व दानोघाट विद्युत उपभोक्ताओं की होगी ई केवाईसी

2 से 4 दिसम्बर को दावटी व दानोघाट विद्युत उपभोक्ताओं की होगी ई केवाईसी

दाड़लाघाट से पवन कुमार सिंघ की रिपोर्ट

हिमाचल प्रदेश में जनवरी से एक ही बिजली मीटर पर मिलेगी सब्सिडी इसी महीने पूरी करनी होगी उपभोक्ताओं की ईकेवाईसी अगले महीने से नए प्रारूप में बिल देना चाहती है प्रदेश सरकार के निर्णय के मुताबिक माना जा रहा है कि जनवरी से बिजली उपभोक्ताओं को एक ही बिजली मीटर पर सबसिडी मिले। बीच में इस काम में व्यवधान पड़ गया था क्योंकि कर्मचारियों ने ईकेवाईसी करने का काम रोक दिया था। मगर अब यह काम शुरू हो गया है और इसी के साथ अब हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड विद्युत उपमंडल दाड़लाघाट के विभिन्न क्षेत्रों के विद्युत उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी 02 दिसम्बर 2024 से शुरू की जा रही है। यह जानकारी विद्युत विभाग दाड़ला के सहायक अभियंता सचिन आर्य ने देते हुए बताया कि 02 से 4 दिसंबर 2024 को प्रातः 10 बजे से सांय 3:30 बजे तक पंचायत दानोघाट और दावटी के उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी की जाएंगी। 2 दिसंबर को पंचायत दसेरन,3 को क्यारड और 4 को धुन्दन के उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी,2 दिसंबर को पंचायत ग्याना,3 को मांगू और 4 को संघोई पंचायत के उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी की जाएगी। उन्होंने बताया कि 02 दिसंबर को चाखड़,3 को पारनु और 4 दिसंबर को नवगांव के इलावा 2 दिसंबर को बैरल और सरयांज व मांगल के विद्युत उपभोक्ताओं की ई केवाईसी 3 व चार दिसंबर को उपरोक्त पंचायतों में की जाएगी। उन्होंने सभी विद्युत उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि ई-केवाईसी करवाने के लिए उपरोक्त पंचायतों पर अपने बिजली बिल,आधार कार्ड तथा मोबाइल साथ लेकर आएं। उन्होंने कहा कि निर्धारित तिथि एवं समय में परिस्थितिवश परिवर्तन किया जा सकता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!