विश्व हिंदू परिषद ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर कई महीनो से हो रहे अत्याचार और इस्कॉन प्रमुख चिन्मय दास कृष्ण प्रभु की गिरफ्तारी के विरोध स्वरूप महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम ज्ञापन डीसी साहब को दिया ज्ञापन
पलवल-01 दिसम्बर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
विश्व हिंदू परिषद पलवल ने विभिन्न धार्मिक संगठनों के साथ मिलकर बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर कई महीनो से हो रहे अत्याचार और इस्कॉन प्रमुख चिन्मय दास कृष्ण प्रभु की गिरफ्तारी के विरोध स्वरूप महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम ज्ञापन डीसी साहब को दिया। सभी लोग आगरा चौक पर एकत्रित हुए। अपने संबोधन में धीरज मंगला जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद ने कहा कि बांग्लादेश में कई महीनों से हिंदुओं के ऊपर अत्याचार हो रहे हैं। वहां उनकी दुकानों को, मकान को जलाया जा रहा है, नष्ट किया जा रहा है, बहन बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और हिंदुओं की हत्या की जा रही है। इन हत्याओं को, अत्याचारों को बंद किया जाए और इस्कॉन प्रमुख चिन्मय दास कृष्ण प्रभु को तुरंत प्रभाव से रिहा किया जाए। उन्होंने कहा यदि किसी जिहादी को खरोंच भी आ जाती है तो सारा इंटरनेशनल मीडिया सक्रिय हो जाता है, मानव अधिकार संगठन सड़कों पर उतर जाते हैं यू अन ओ जाग जाता है। लेकिन हिंदुओं पर विश्व भर में कहीं भी अत्याचार हो तो सभी लोग चुप्पी साध लेते हैं। हम सरकार से अपील करते हैं कि वह बांग्लादेश को जिस भाषा में वह समझे उसे उस भाषा में समझाया जाए। यदि जरूरत पड़े तो सशस्त्र सेनाओं को भी उपयोग किया जाए।
ओमप्रकाश शर्मा प्रांत सह सेवा प्रमुख ने कहा यदि हिंदू बटेगा तो कटेगा हिंदुओं को एक रहना होगा और यह लड़ाई हमें सभी को मिलकर लड़नी होगी।
बजरंग दल प्रांत संयोजक हरियाणा भारत भूषण ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के धर्म स्थानों को, तीर्थ स्थलों को नष्ट किया जा रहा है। उनकी संपत्ति को नष्ट किया जा रहा है। बेटियों की इज्जत प्लूटो जा रहा है यह सब बंद होना चाहिए और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारे प्रधानमंत्री को सख्त कदम उठाना चाहिए।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ भारत विकास परिषद, अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद इसकॉन तथा अन्य धार्मिक संगठनों के लोग उपस्थित थे।
प्रमुख से वीरेंद्र पाल सिंह, पोहप सिंह चौहान, इंद्राज सिंह, सुरेंद्र बजरंगी, हिमांशु, मनीष शर्मा, महेंद्र गर्ग, केपी सिंह, केडी गौतम, दिनेश मैनेजर, जितेंद्र गुप्ता, कुलदीप शर्मा, सचिन बघेल, ओम प्रकाश सैनी, वेद प्रकाश, व अन्य सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।