छोटे भाई आदित्य गौतम की पुण्यतिथि पर लगाया निशुल्क स्वास्थ्य जांच, नेत्र जांच और दिव्यांगों के लिए बैटरी चलित तिपहिया साइकिल हेतु परीक्षण शिविर : खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम
-जरूरतमंदों को सर्दी से बचने के लिए खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने बांटे कंबल-
पलवल- 01 दिसंबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
हरियाणा सरकार में युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता, खेल एवं कानून और विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम की ओर से अपने छोटे भाई आदित्य गौतम की पुण्यतिथि पर रविवार को सामुदायिक केंद्र सेक्टर 2 पलवल में निशुल्क स्वास्थ्य जांच, नेत्र जांच और दिव्यांगों को बैटरी चलित तिपहिया साइकिल उपलब्ध कराने के लिए परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। वहीं जरूरतमंदों को सर्दी से बचाने के उद्देश्य से कंबल भी वितरित किए गए। इस अवसर पर खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि उनके छोटे भाई आदित्य गौतम की पुण्यतिथि पर इन शिवरों का आयोजन किया गया है और जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया गया है।
उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के शिविरों का आयोजन किया जाता रहेगा ताकि गरीब और जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं का लाभ निशुल्क मिल सके। उन्होंने बताया कि इन शिविरों में दिव्यांगों को बैटरी चलित तिपहिया साइकिल उपलब्ध करवाने के लिए विकलांगता के लिए परीक्षण शिविर लगाया गया है। वहीं जरूरतमंद लोगों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच और नेत्र जांच शिविर का आयोजन कर दवाइयां और चश्में भी निशुल्क वितरित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य जांच शिविर में 115 लोगों के बीपी, शुगर और बुखार आदि की जांच कर दवाइयां दी गई। वहीं 73 लोगों के सीबीसी, एलएफटी, केएफटी और मलेरिया जांच आदि के टेस्ट किए गए। इसके अलावा 68 लोगो के दांतों की भी जांच कर उपचार दिया गया है। इस दौरान इन लोगों की समस्याओं को भी सुना गया है और इन समस्याओं का जल्द समाधान करवाने का कार्य किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव बिजेंद्र सोरोत ने बताया कि उपायुक्त एवं जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रधान डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ के निर्देशानुसार जिला रेड क्रॉस सोसाइटी और एलिम्को फरीदाबाद द्वारा आदित्य मेमोरियल ट्रस्ट पलवल के संयुक्त तत्वाधान में दिव्यांगजनों के लिए शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से सीएसआर के तहत दिव्यांग जनों को बैटरी चलित रिक्शा देने के लिए 75 दिव्यांगजन को चिन्हित किया गया है। इस शिविर में 70 प्रतिशत से अधिक विकलांगता रखने वाले दिव्यांग जनों को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि जिन दिव्यांग जनों को बैटरी चलित रिक्शा देने के लिए चिन्हित किया गया है उन्हें 3 दिसंबर को एलिम्को के क्षेत्रीय केंद्र नवादा (फरीदाबाद) में मुफ्त में प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।