बूथ अध्यक्षों के सम्मान समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए नरेन्द्र शिवाजी पटेल
संवाददाता गोविन्द दुबे उदयपुरा
उदयपुरा मध्यप्रदेश/मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने कहा कि हमारे लिए पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता महत्वपूर्ण है। मुझे खुशी है कि मैं बूथ अध्यक्षों का सम्मान कर रहा हूं। अपनी विशिष्ट और त्वरित कार्यशैली के लिए मध्यप्रदेश में विशेष पहचान बनाने वाले मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा कि खरगोन तो अपना घर है और सभी अपने हैं। अपनों के बीच मैं भाषण देने नहीं आया हूँ। मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने यहाँ खरगोन सहित आसपास के गांवों के बूथ अध्यक्षों का सम्मान किया। अध्यक्षों को घोड़े पर बिठाकर खुद पैदल चलकर सम्मान किया। इस दौरान नूरनगर में बूथ
अध्यक्षों को सम्मानित किया एवं हा.से. स्कूल में साईकल वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए जिसमें 23 छात्रों एवं 17 छात्राओं को मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल द्वारा साइकिल वितरण की गई। श्री पटेल ने अपने वक्तव्य में कहा कि किसी को भी किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी और मध्यप्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री जी के सुप्रयासों से देश और प्रदेश में खुशहाली है। स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने कहा कि आयुष्मान भारत से 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए उपचार का लाभ मिल रहा है। बुजुर्गों के लिए यह योजना वरदान साबित हो रही है। यदि आयुष्मान योजना का लाभ मिलने में किसी को भी कोई असुविधा हो रही है तो मुझे बताएं और फोन कर सकते हैं।