कटनी कुठला पुलिस दर्जनों जुआड़ियो को पकड़ा
श्रीमान पुलिस अधीक्षक जिला कटनी श्री अभिजीत कुमार रंजन जी द्वारा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं सतत कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया । जिनके निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में दिनांक 30/11/2024 को कुठला पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पहरुआ मण्डी के पिछले हिस्से पास सार्वजनिक स्थान पर जुआ के फड लगाकर बैठे है एवं जुआड़ीयान तास के 52 पत्तो पर हार जीत का दाव पेच लगा रहे है की सूचना पर हमराह स्टाफ लेकर सूचना तस्दीक हेतु पहुचा जहाँ पर जुआडियान फड़ में ताश के पत्ते पर पैसो का हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते हुये मिले जिनको घेराबंदी कर पकड़ा गया । जिसमें आरोपी 1 किशन लाल निषाद, 2 विनोद निषाद, 3 विजय कुमार रैदास, 4 कन्हैया लाल बैरागी, 5 गोविन्द दुधानी, 6 शंकर चौधरी, 7 लोली प्रसाद निषाद, 8 ओम प्रकाश उर्फ पवन प्रकाश गोपलानी, 9 राम सजीवन चौधरी, 10 अनिल बादवानी थाना माधवनगर, 11 जयराम तिवारी, 12 सतीश नगरिया के जुआ मन्ना खेलते हुये मिले जिनके कब्जे से एक फड़ एवं जुआडियो से 2460 रुपये एवं ताश के 52 तास के पत्ते प्राप्त होने पर जप्त किया गया ।
विशेष भूमिकाः- थाना प्रभारी कुठला श्री अभिषेक चौबे के निर्देशन में उप निरीक्षक सौरभ सोनी, सहायक उप निरीक्षक श्याम नारायण सिंह, तीरथ तेकाम, प्रधान आरक्षक सुनील पाण्डेय, नरेन्द्र पटेल, ताहिर खान, शिव शंकर, राहुल सिंह, अजय यादव, नंद किशोर, आरक्षक बाल कृष्ण तिवारी, सतेन्द्र सिंह, राजू मार्को, के द्वारा जुआ फड़ को पकडने में विशेष भूमिका रही है।