शासकीय प्राथमिक विद्यालय ग्राम ढाबली मे सर्वाधिक समय सेवा दे रहे परमार का सेवानिवृत्ति पर विदायी समारोह
सत्यार्थ न्यूज
ब्यूरो चीफ से मनोज कुमार माली सोयत कला
*सुसनेर नगर की 165 वीं विधानसभा के ग्रामपंचायत
ढाबली मे शासकीय प्राथमिक विद्यालय ग्राम ढाबली मे सर्वाधिक समय सेवा दे रहे परमार का सेवानिवृत्ति पर विदायी समारोह का हुआ आयोजन आज शासकीय प्राथमिक विद्यालय ढाबली में परमार के कार्यकाल के 42 वर्ष पूर्ण होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया इस आयोजन में शिक्षा से उन्नति की ओर एक प्रकाश डालने की सोच के साथ सेवा दे रहे नागेश्वर परमार शिक्षक को फुल माला पहनकर साफा बांधकर स्वागत किया गया इस अवसर पर बल्लभ प्रसाद बंसिया ,गिरिराज कुमार, शर्मा अशोक श्रीवास्तव रामदयाल भील मांगीलाल भाटिया मोहनलाल पाटीदार अर्जुन सिंह गुर्जर आदि उपस्थित रहे उक्त जानकारी अजय पाटीदार सुसनेर की ओर से दी गई*