अतिक्रमण के खिलाफ नगर परिषद का अभियान जारी
डाबला रोड़ पर सडक़ सीमा में हुये अस्थाई अतिक्रमण को हटाया
आशीष मित्तल कोटपूतली, 30 नवम्बर 2024
नगर परिषद प्रशासन द्वारा विगत शुक्रवार से शुरू की गई आम रास्तों में किये गये अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही शनिवार को लगातार दूसरे दिन भी बदस्तुर जारी रही। नगर परिषद के कार्मिकों व पुलिस जाप्ते ने डाबला रोड़ पर दोनों साईड में करीब दो किलोमीटर तक सडक़ सीमा में किये गये अतिक्रमण को जेसीबी की सहायता से हटाया। हालांकि इस दौरान कुछ स्थानों पर कार्यवाही का हल्का विरोध भी किया गया,
लेकिन प्रशासन के आगे उनका विरोध काम नहीं आया। जानकारी के मुताबिक डाबला रोड़ पर लोगों ने अपनी दुकानों के बाहर टीनशेड, तिरपाल, चबूतरे आदि बनाकर सडक़ सीमा में अतिक्रमण कर रखा है। रास्ते में किये गये अतिक्रमण से लोगों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। अभियान के तहत प्रशासन ने जेसीबी के साथ पहुंचकर सडक़ सीमा पर किये गये अस्थाई अतिक्रमण को हटाया। इस दौरान प्रशासन द्वारा दुकानों से बाहर निकल रहे टीनशेड़ को जेसीबी से तोड़ा गया। साथ ही अतिक्रमण करने वालों को पाबंद भी किया गया है। वहीं पुन: अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ प्रशासन द्वारा कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। इस दौरान एक्सईएन दीपक मीणा समेत नगर परिषद कार्मिक व पुलिस जाप्ता मौजूद रहा।