कुरवाई–विदिशा एमपी (म.प्र.)
रिपोर्टर मचल सिंह सत्यार्थ न्यूज़
सघन जांच पड़ताल जारी।
अवैध परिवहन करते पाए जाने पर डंपर जप्त ।
.
कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह के द्वारा दिए गए निर्देशो के अनुपालन में खनिज विभाग द्वारा संपादित की गई आज कार्यवाही की जानकारी देेते हुए जिला खनिज अधिकारी श्री मेहताब सिंह रावत ने बताया कि ।आकस्मिक जांच पडताल भमण के दौरान अशोकनगर रोड बरवाई में वाहन जांच के दौरान डंपर क्रमांक एमपी 04 जेडटी 0597 में गिट्टी का अवैध परिवहन किया जाना पाए ।जाने पर मय खनिज डंपर को जप्त कर पुलिस थाना कुरवाई प्रागंण में पुलिस की अभिरक्षा में रखा गया है।
निरीक्षण के दौरान सहायक खनिज अधिकारी श्री पंकज वानखेडे, नगर सैनिक श्री धर्मेन्द्र राजपूत, श्री ।परसराम कुशवाह, श्री ऋतुराज राजपूत, श्री महेन्द्र सिंह भी मौजूद रहे।