तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
संवाददाता धनंजय जोशी
जिला पांढुरना मध्य प्रदेश

पांढुरना – तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ मध्यप्रदेश के प्रांतीय आव्हान पर तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ जिला पांढुरना द्वारा अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के नाम एक ज्ञापन जिला कलेक्टर महोदय पांढुरना को सौंपा गया। संघ पदाधिकारियों ने ज्ञापन के माध्यम से कर्मचारियों एवं पेंशनरों से जुड़ी लंबित एवं ज्वलंत समस्याओं के शीघ्र निराकरण की मांग की।
संघ द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में प्रमुख रूप से पुरानी पेंशन योजना पुनः लागू करने, ई-अटेंडेंस प्रणाली पर तत्काल रोक, कार्यरत एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों को केंद्र के समान महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत एरियर्स सहित प्रदान करने, तथा कर्मचारियों व पेंशनरों को कैशलेस स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ देने जैसी मांगें शामिल हैं।
इसके साथ ही संघ ने नवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति तिथि से 100 प्रतिशत पूर्ण वेतन एवं एरियर देने, शिक्षा विभाग एवं अनुसूचित जाति विभाग के कर्मचारियों को तृतीय समयमान का लाभ, लिपिक संवर्ग को मंत्रालय के कर्मचारियों के समान वेतनमान, तथा अनुकंपा नियुक्ति एवं चतुर्थ श्रेणी पदों के लिए सीपीसी परीक्षा समाप्त करने की मांग रखी।

ज्ञापन में आगे दैनिक वेतन भोगी, आउटसोर्स एवं संविदा कर्मचारियों को नियमित पदों पर नियुक्त करने, सेवानिवृत्त कर्मचारियों के समस्त देयकों का भुगतान सेवानिवृत्ति तिथि पर करने, एवं 1997 में नियुक्त गुरुजी संवर्ग को उनकी प्रथम नियुक्ति तिथि से गणना कर समस्त लाभ प्रदान करने की मांग भी प्रमुखता से उठाई गई।
इस अवसर पर ज्ञापन सौंपने वालों में सर्वश्री चंद्रशेखर इंगले (संरक्षक), सुरेन्द्र सिंह बिसेन (कार्यकारी जिला अध्यक्ष), रामगोपाल भोयर (जिला अध्यक्ष), शेषराव रेवतकर (तहसील अध्यक्ष), प्रदीप कामोने (तहसील अध्यक्ष, सौसर), ओंकार साहू (अध्यक्ष, नंदनवाड़ी), प्रदीप ढोबले (ब्लॉक शाखा अध्यक्ष), श्रीमती नंदिता धुर्वे (जिला अध्यक्ष, महिला प्रकोष्ठ), रीता मल्होत्रा, हरिभाऊ हांडे, नरेंद्र बम्बल, भीमराव अंबुलकर, अनिल चौधरी, संजय डाबरे, उमेश बिन्जाड़े, सुनील यावले, शत्रुघ्न मस्तकर (सचिव), मधुकर चौधरी, प्रकाश खवासकर, विजय राहतें, जागेश्वर ठाकरे, रामेश्वर कोल्हटकर, कैलाश कोचे, राजेश उइके, शशिकांत बोकड़े, भारत दोबारे, चरणदास बावनकर, भोजराज चोपड़े, कैलाश देवासे, श्रावण मसराम, अय्यूब खान, कुंवरलाल गिरारे सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।
संघ पदाधिकारियों ने बताया कि यदि शीघ्र ही मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया, तो आगे चरणबद्ध आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी।


















Leave a Reply