तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ जिला पांढुरना के वार्षिक कैलेंडर का गरिमामय विमोचन
संवाददाता धनंजय जोशी
जिला पांढुरना मध्य प्रदेश

कर्मचारियों के लिए उपयोगी मार्गदर्शिका, संगठन की निरंतरता का प्रतीक
पांढुरना— तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ जिला पांढुरना द्वारा प्रकाशित वार्षिक कैलेंडर का विधिवत एवं गरिमामय विमोचन जिला कलेक्टर श्री नीरजकुमार वशिष्ठ के करकमलों से संपन्न हुआ। उल्लेखनीय है कि कर्मचारी संघ द्वारा यह कैलेंडर लगातार 26वें वर्ष प्रकाशित किया जा रहा है, जो संगठन की निरंतर सक्रियता, एकजुटता एवं कर्मचारियों के हितों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
विमोचन अवसर पर जिला कलेक्टर श्री वशिष्ठ ने कर्मचारी संघ के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह कैलेंडर कर्मचारियों के लिए एक महत्वपूर्ण एवं उपयोगी मार्गदर्शिका है। इसमें शासकीय अवकाश, ऐच्छिक अवकाश के साथ-साथ जिले के प्रमुख अधिकारियों एवं पत्रकारों के संपर्क नंबरों का समावेश किया गया है, जिससे कर्मचारियों को अपने दैनिक शासकीय कार्यों में सहजता एवं सुविधा प्राप्त होगी।
कार्यक्रम में एसडीएम महोदया, डिप्टी कलेक्टर सहित कर्मचारी संघ के संरक्षक श्री चंद्रशेखर इंगले, जिलाध्यक्ष श्री रामगोपाल भोयर, श्री शेषराव रेवतकर, श्री प्रदीप ढोबले, श्री ओंकार साहू, श्री शत्रुघ्न मस्तकर, श्री मधुकर चौधरी, श्री संजय डाबरे, श्री कैलाश कड मधार, श्री जग्गूलाल उइके, श्री कैलाश कवदेती, श्री राजीव धुर्वे, श्री दिनेश क्षीरसागर एवं श्रीमती नंदिता धुर्वे सहित बड़ी संख्या में संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन पर कर्मचारी संघ पदाधिकारियों द्वारा सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। साथ ही यह आशा भी व्यक्त की गई कि यह वार्षिक कैलेंडर कर्मचारियों के लिए सदैव उपयोगी सिद्ध होगा एवं संगठन की गतिविधियों को और अधिक सशक्त बनाने में सहायक बनेगा।


















Leave a Reply