कामाक्षी उच्च माध्यमिक विद्यालय मे कलागंण की धुमधाम
गोवा ( अजय जल्मी )
कुर्टी फोंडा के कामाक्षी उच्च माध्यमिक विद्यालय मे कलागंण कार्यक्रम धुमधाम से मनाया ।
इस वक्त शिक्षण संस्था अध्यक्ष विनायक सदा नाईक, पदाधिकारी प्रकाश नाईक, मुख्याध्यापक परमेश्वर भट, उपमुख्याध्यापक सुरेखा नाईक, विद्यार्थी प्रमुख कुणाल नाईक आदी हाजीर थे ।
इस अवसर पर छात्रो के अंदर छुपे कलागुण सामने लाने के लिये सवाल जवाब, सिंगल डान्स, गायन, वेशभूषा, हास्य छटा, फॅन्सी ड्रेस, बाॅटल कलरिंग, कार्टून, रील बनाना, हेअर स्टाईल, लोकनृत्य आदी प्रतियोगीता लि गयी ।जिसमे बारावी और ग्यारवही विज्ञान / वाणिज्य और कला शाखा के छात्रो ने बढी संख्या मे हिस्सा लिया ।
सवाल जवाब प्रतियोगीता मे बारावी विज्ञान अव्वल, डान्स प्रतियोगीता मे ग्यारवी विज्ञान की छात्रा श्रावणी ने अव्वल स्थान प्राप्त किया ।
मिस्टर कलागंण – अंगदीप सिंग और मिस कलागंण – साक्षी को किताब बहाल किया गया ।