एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था के द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर दी गई बच्चों को पढ़ने की सामग्री
बच्चें हमारे देश के उज्जवल भविष्य है : योगेंद्र कुमार साहू
ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय
एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू संरक्षक हरीश चन्द पाण्डेय के नेतृत्व में संस्था के माध्यम से दिव्य कार्य अभियान के अंतर्गत संस्था पदाधिकारियों ने हल्द्वानी राजपुरा आंगनवाड़ी के बच्चों को कॉपी पेंसिल रबर कटर चॉकलेट देकर बच्चों को शिक्षित होने के लिए प्रेरित किया। आपको बताते चलें कि इस दौरान एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू सदस्य प्रीति आर्या ने संयुक्त रूप से कहा की बच्चे आने वाली पीढ़ी के साथ भारत देश के भविष्य है इसलिए हमारा यह परम कर्तव्य कि हम अपने देश के भविष्य बच्चों को सही शिक्षा और दीक्षा दिलाकर उनकी उन्नति के लिए कार्य करें। क्योंकि किसी भी बच्चे का भविष्य उनके आज पर निर्भर करता है इसलिए उनकी वर्तमान की आदतें संस्कार बौद्धिक क्षमता और रहन सहन का तौर तरीका ही उनके भविष्य का निर्माण करेगा। क्योंकि जब बच्चों को ज्ञान प्राप्त होगा तो उनके अंदर छुपी हुई प्रतिभा प्रखर रूप से बाहर निकालकर ज्ञान की गंगा बहेगी जिससे यही बच्चे आगे चलकर भारत के उज्जवल भविष्य बनकर हर क्षेत्र में भारत देश की उन्नति प्रगति के लिए हमेशा कार्य करेंगे। इसलिए हमें अपने बच्चों को पढ़ा लिखकर आगे बढ़ाने के लिए हमेशा प्रेरित करना चाहिए। आपको यह भी बताते हुए चलें कि इस दौरान बच्चों को पठन पाठन सामग्री वितरण करने में संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू संरक्षक हरीश चन्द पाण्डेय समाजसेवी हेमन्त कुमार साहू, प्रीति आर्या, एकता कुमारी, अमन कुमार, मंजू आर्या, मनीष साहू, सुशील राय, सूरज कुम्हार, मुकेश कुमार, आदि लोग उपस्थित रहे।