परमपूज्य स्वामी ब्रह्मानंद जी के 130 वे जन्मोत्सव के अवसर पर ब्रह्मानंद महाविद्यालय में अंतर महाविद्यालय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
सुमित सिंह संवाददाता:सत्यार्थ न्यूज़
राठ (हमीरपुर) परमपूज्य स्वामी ब्रह्मानंद जी के 130 वे जन्मोत्सव के अवसर पर ब्रह्मानंद महाविद्यालय में अंतर महाविद्यालय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया दो दिवसीय प्रतियोगिता के प्रथम दिन मुख्य अतिथि मनोज कुमार गुप्ता एडिशनल एस पी, विशिष्ट अतिथि दिलीप कुमार सिंह, महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ इंद्रपाल सिंह, प्राचार्य प्रोफ़ेसर डॉक्टर सुरेंद्र सिंह कोतवाली प्रभारी रामासरे सरोज साथ में प्रध्यापक डॉ जितेंद्र सिंह, डॉ आर बी शर्मा, डॉ अमित बिसेन आदि ने स्वामी जी की समाधि पर पुष्प अर्पित कर माथा टेका। तत्पश्चात स्वामी जी की प्रतिमा पर द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम कि शुरुआत की। कार्यक्रम के प्रारंभ में महाविद्यालय का ध्वज फहराया गया। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि ने सभी छात्र छात्राओं से खेल कूद को दैनिक दिनचर्या मे अपनाने को कहा। उन्होंने बताया कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। विशिष्ठ अतिथि ने बताया कि खेल में हम अपना कैरियर बना सकते है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो डॉ सुरेंद्र सिंह ने बताया कि आप सभी मे एक अच्छे नागरिक के साथ साथ अच्छे खिलाड़ी बनने की पूरी क्षमता है। अतः आप सभी को खेलकूद में आगे आना चाहिए। तत्पश्चात प्रतियोगी टीमों द्वारा मैदान में फ्लैग मार्च किया गया। रस्सा -कसी प्रतियोगिता मे कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया। पुरुष वर्ग में नेहरू महाविद्यालय ललितपुर का मुकाबला अतर्रा पी जी कॉलेज अतर्रा के बीच हुआ। जिसमें अतर्रा पी जी कॉलेज की टीम विजय रही। जमुना देवी नरेश चंद्र उरई का मुकाबला जगत राज महाविद्यालय राठ के बीच हुआ। जिसमे जमुना देवी नरेश चंद्र उरई की टीम विजय रही। महिला वर्ग में, जगत राज महाविद्यालय एवं अतर्रा पी जी कॉलेज के बीच हुए मुकाबले में जगत राज महाविद्यालय की टीम विजयी रही। ब्रह्मानन्द महाविद्यालय राठ और बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के बीच हुए मुकाबले में ब्रहमानंद महाविद्यालय राठ की टीम विजयी रही। उपरोक्त टीमों मै से फाइनल में पहुंची टीमों में बालक वर्ग -ब्रहमानंद महाविद्यालय राठ और अतर्रा पी जी कॉलेज अतर्रा के बीच हुए मैच में ब्रह्मानन्द महाविद्यालय की टीम विजई रही। बालिका वर्ग में नेहरू महाविद्यालय एवं ब्रह्मानंद महाविद्यालय के बीच मुकाबले में नेहरू महाविद्यालय की टीम विजई रही।इस कार्यक्रम की संयोजक क्रीड़ा अधिकारी डॉक्टर भावना शर्मा ने छात्र छात्राओं के प्रदर्शन पर खुशी जताई। यह प्रतियोगिताएं विश्वविद्यालय आब्जरबर अरविंद राजपूत, की देखरेख में संपन्न हुई। रेफरी की भूमिका सुनील तोमर, उदेश कुमार, एवं कुलदीप सिंह ने निभाई।अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ बलवंत सिंह, डॉ हल्के प्रसाद ,डॉक्टर नरेश कुमार सिंह ,डॉ वरुण कुमार सिंह ,डॉ विनोद कुमार पांडे, क्रीड़ा समिति के सदस्य डा दशरथ सिंह, डा श्री गोविंद राजपूत,डॉक्टर दुर्गेश पटेल, डा दीपक सिंह, डॉ अंकिता सैनी, डा शैलेंद्र कुमार, डा अवधेश नारायण शुक्ला,डा पूर्णिमा गौतम,डा सतेंद्र अग्रवाल, डा शीला सिंह, डा शिल्पा सिंह आदि प्राध्यापक एवं धर्मेन्द्र सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा सरजू नारायण ने किया।