झलोखर के जाल बाबा मंदिर परिसर में 3दिवसीय मेला,अखण्ड रामायण पाठ,भंडारे का आयोजन हुआ।
सुमित सिंह संवाददाता:सत्यार्थ न्यूज़
हमीरपुर। विकास खण्ड के झलोखर गांव के खेतों में स्थित जाल बाबा के मंदिर में तीन दिवसीय मेला आयोजित किया गया इसमें पहले दिन अखण्ड रामायण पाठ,चार गांव के श्रद्धालुओं द्वारा दिवारी व मेला आयोजन हुआ वहीं आज भव्य भंडारे का आयोजन किया गया । ज्ञात हो स्व०जाल सिंह गौर वंश के थे जिनकी शादी न हुई थी और उनका वंश भी नहीं चला था वहीं पर उन्होंने गांव बसा लिया था जो अब खेर है वो माँ भुवनेश्वरी के अत्यंत प्रिय भक्त थे । जाल बाबा के वंशज आज भी शादी के बाद हाथा रखवाने जाते हैं। वहीं झलोखर,पतारा, हरेहटा, शीतलपुर, कुसमरा, ख़िरवा,पारा कन्दौर,रिठारी, जल्ला आदि गांवों के लोगों ने प्रसाद पाया।इस अवसर पर नीरज गुप्ता,कल्लू गुप्ता,सीटू तिवारी,कालका प्रसाद सविता,मधुकर तिवारी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे