75वें संविधान दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय महाविद्यालय पलवल में निबंध प्रतियोगिता एवं संविधान की शपथ का आयोजन
पलवल-29 नवंबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
राजकीय महाविद्यालय पलवल में जिला उच्चतर शिक्षा अधिकारी श्री शमशेर सिंह गुलिया के निर्देशानुसार दो दिवसीय 75वें संविधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य श्री तरूण सैनी ने निबंध प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया व वर्तमान परिदृश्य में भारतीय संविधान को उपयोगिता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर श्री राजू,राजनीतिक विज्ञान प्रवक्ता व संविधान की विशेषता के बारे में सभी को अवगत कराया। सभी को मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों के संतुलन हेतु जागरूक किया। तथा सभी विद्यार्थियों को संविधान की प्रस्तावना के मूल्यों की जानकारी दी व संविधान की शपथ दिलाई। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तमन्ना बी0ए0 प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान रेनू बी0ए0 प्रथम वर्ष तथा तृतीय स्थान ज्योति बी0ए0 प्रथम वर्ष ने प्राप्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय से श्री अनिल, श्रीमती बंदना भारद्वाज, डा0 अनिता मिश्रा, श्रीमती पिंकी, डा0 दीपिका, डा0 संजीव कुमार, श्री शेर सिंह, डा0 प्रखर, श्री राजू व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।